ट्रेंडिंग
सुमित तिवारी | Jun 23, 2025, 01:20 PM IST
1.Khorramshahr-4
Khorramshahr-4 मिसाइल दुनिया की सबसे खतरनाक मिसाइलों में से एक मानी जाती है. इस मिसाइल को स्थानीय लोग "Kheibar" के नाम से भी जानते हैं. Khorramshahr-4 मिसाइल ने इजरायल में जमकर तबाही मचाई हैं.
2.नई पीढ़ी की मिसाइल
यह ईरान की नई पीढ़ी की एक अत्याधुनिक मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल (MRBM) है, जो लंबी दूरी तक भारी वारहेड ले जाने और अत्यधिक रफ्तार से लक्ष्य भेदने में सक्षम है.
3.क्या है रेंज
इसकी रेंज लगभग 2000 किमी है. यह मिसाइल 1,500 से 1,800 किलोग्राम तक का भारी विस्फोटक या संभावित परमाणु वारहेड अपने साथ ले जा सकती है.
4.Low Radar Cross Section
इस मिसाइल में हाइपरगोलिक ईंधन का उपयोग होता है, खास बात तो ये कि इसे लॉन्च करने में केवल 12 मिनट का समय ही लगता है. इसमें Low Radar Cross Section भी है. जो रडार को चखमा देने में सक्षम हैं.
5.एक बार में 80 टारगेट
ये मिसाइल एक साथ की लक्ष्य साध सकती है. इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के अनुसार एक Khorramshahr-4 मिसाइल से 80 अलग-अलग लक्ष्यों को एकसाथ निशाना बना सकती है.