ट्रेंडिंग
सुमित तिवारी | Jun 15, 2025, 01:14 PM IST
1.अनोखा रेलवे स्टेशन
आज हम आपको भारत के एक ऐसे रेलवे स्टेशन के बारे में बताने जा रहे है जिसके बारे में कहा जाता है कि यहां केवल एक ट्रेन रुकती है उसमें भी कोई यात्री नहीं चढ़ता पर टिकट यहां से रोज खरीदे जाते हैं.
2.बेहद खास है कहानी
प्रयागराज जोन में स्थित इस स्टेशन की कहानी अपने आप में बेहद खास है. इस स्टेशन का नाम है दयालपुर रेलवे स्टेशन, जो अब एक अजीब मिसाल बन गया है. यहां का मामला वाकई हैरान करता है.
3.2006 में किया गया था बंद
खबरों के मुताबिक इस स्टेशन की शुरूआत 1954 में तत्कालीन प्रधानमंत्री नेहरू जी ने की थी. शुरुआत में यहां कई ट्रेनें रुकती थीं. लेकिन समय के साथ यात्री कम होते गए और स्टेशन को 2006 बंद कर दिया गया.
4.2020 में फिर से हुआ चालू
बाद में स्थानीय लोगों की मांग पर इस स्टेशन को 2020 फिर से चालू किया गया. लेकिन ट्रेनें नहीं बढ़ाई गईं. फिर भी लोग रोज स्टेशन जाकर टिकट खरीदते हैं, ताकि स्टेशन चालू रहे और सरकार इसे दोबारा बंद न कर सके.
5.700 रुपये की टिकट
इस स्टेशन पर किसी भी तरह की सुविधा नहीं है कोई यहां से कहीं आता जाता नहीं है पर फिर महीने भर में करीब 700 रुपये की टिकट यहां से खरीदी जाती हैं.