ट्रेंडिंग
सुमित तिवारी | May 25, 2025, 09:10 AM IST
1.कई महंगे कुत्ते
दुनिया में कई ऐसे कुत्तों पाए जाते है जिनकी कीमत करोड़ों में होती है आज हम आपको एक ऐसे ही कुत्ते के बारे में बताने जा रहे है. जिसकी कीमत 50 करोड़ रुपये हैं.
2.50 करोड़
दुनिया की सबसे महंगी कुत्तों की नस्लों में तिब्बती मास्टिफ और वुल्फडॉग शामिल हैं. इस ब्रीड के कुत्ते की कीमत 50 करोड़ रुपये तक होती है.
3.चाउ चाउ
ये चीन के कुत्ते है. इनकी कीमत भी करोड़ों में है. फ्रांसीसी बुलडॉग अपनी छोटी साइज और मस्कुलकर बॉडी के लिए जाने जाते हैं.
4.वुल्फडॉग
यह एक क्रॉस ब्रीड है, जो भेड़िये और कोकेशियान शेफर्ड का मिक्स है. ये बहुत ताकतवर होते है.
5.नस्लों पर निर्भर
कुछ कुत्तों की कीमते उसकी नस्लों पर निर्भर करती है. कई कीमतें करोड़ों तो कई की लाखों रुपये भी हो सकती है.