ट्रेंडिंग
अनामिका मिश्रा | Jun 23, 2025, 07:09 AM IST
1.China Military
चीन लगातार डिफेंस के क्षेत्र में बड़ी कामयाबियां हासिल कर रहा है. हाल ही में चीन के वैज्ञानिकों ने ऐसा माइक्रो ड्रोन बनाया है जो भविष्य की युद्ध रणनीति को बदल सकता है.
2.Mosquito Drone
इस ड्रोन को हाल ही में चीन के सैन्य टीवी चैनल CCTV7 पर दिखाया गया था. चैनल पर प्रदर्शित करते समय एक छात्र ने इसे अपने हाथ में पकड़ा और बताया कि यह मच्छर के जैसे दिखने वाला माइक्रो रोबोट खास तौर पर जासूसी करने और सैन्य मिशनों को अंजाम देने के लिए बनाया गया है.
3.Drone Structure
इस ड्रोन की लंबाई लगभग 1.3 सेंटीमीटर है और इसके दो छोटे-छोटे पंख भी हैं. इसके अलावा तीन बाल जितने बेहद पतले-पतले पैर भी हैं. इसका पूरी तरह से स्मार्टफोन से कंट्रोल किया जाएगा.
4.Specialty
चीन द्वारा बनाया गया ये बेहद छोटा और अनोखा ड्रोन कई काम करने में सक्षम है. इसकी मदद से दुश्मन को बिना पता चले जासूसी और निगरानी की जा सकती है.
5.Multitasking
आपातस्थिति में मलबे में फंसे लोगों की तलाश करने में मददगार साबित हो सकता है. इसके अलावा पर्यावरणीय काम के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है, जैसे हवा की क्वॉलिटी या फिर पानी की जांच करने के लिए.
6.Flaws
हालांकि, इस ड्रोन को लेकर कई चुनौतियां भी सामने आई हैं. आकार में बेहद छोटा होने के कारण इसमें बहुत कम सामान, सेंसर या अन्य उपकरण लगाए जा सकते हैं. इसके साथ ही ये ज्यादा देर तक नहीं उड़ सकता है.