ट्रेंडिंग
सुमित तिवारी | Jul 14, 2025, 02:21 PM IST
1.कैसे पाए चूहों से छुट्टी
भारत के घरों में चूहों का पाया जाना आम बात हैं. कई बार लोग चूहों से बचने के लिए अलग-अलग तरह के तरीकों का इस्तेमाल करते हैं. कई बार लोग रैटकिल दवाई का इस्तेमाल करते हैं.
2.क्या चूहों के मारने पर होती है जेल
लेकिन चूहों को मारने पर क्या जेल हो सकती है. आइए जानते हैं. अगर कानून की बात करें तो वन्यजीव संरक्षण अधिनियम में हाल ही में हुए संशोधनों ने सामान्य कौवों, चमगादड़ों और चूहों को अनुसूची II के तहत एक संरक्षित श्रेणी में रखा है.
3.पशु क्रूरता अधिनियम 1960
पशु क्रूरता अधिनियम 1960 और भारतीय दंड संहिता के आधार पर इस संरक्षित जीवों को मारने पर कारवास और जुर्माना दोनों हो सकता हैं. चूहा मारना अपराध है या नहीं यह उन्मूलन के लिए इस्तेमाल की जाने वाली विधि और पशु कल्याण कानूनों की व्याख्या पर निर्भर करता है.
4.सेहत के लिए हानिकारक
चूहों से निजाद पाने के लिए सबसे बढ़िया तरीका है कि उन्हें ट्रैप में फंसाकर आबादी से दूर छोड़ आना चाहिए. क्योंकि चूहें स्वास्थ्य और संपत्ति के लिए हानिकारक हो सकते हैं.
5.गोंद के जाल जैसे उपकरण बंद
हालांकि चूहों को मारने के तरीकों के लेकर जरूर कानूनी कार्रवाई हो सकती है. दिल्ली समेत कई राज्यों में गोंद के जाल जैसे कई चीजों में प्रतिबंध लगा दिया गया है. पारंपरिक रैट ट्रैप के जरिए आप चूहों के पकड़कर आबादी से दूर वाले इलाके में छोड़ सकते हैं.