जस्सी जैसा कोई नहीं, लेकिन सिराज किसी से कम भी नहीं, इंग्लैंड के खिलाफ बन गए मैच विनर
B.Sc से LLB और फिर गवर्नर की कुर्सी तक, जानें सत्यपाल मलिक के पास थीं कौन-कौन सी डिग्रियां?
Elon Musk से सीखें कामयाबी का फॉर्मूला, जानें वो 5 आदतें जिसने बनाया Successful
Bihar SSC CGL Vacancy 2025: BSSC ने 1481 पदों पर निकाली वैकेंसी, 18 अगस्त से भरें फॉर्म
ट्रेंडिंग
Viral News: ताइवान से बैंकॉक जाने वाले वियतजेट विमान में अचानक एक महिला को लेबर पेन शुरू हुआ जिसके बाद पायलट ने महिला की डिलीवरी करा दी.
अक्सर फ्लाइट में कुछ ऐसा हो जाता है जिसकी खूब चर्चा होती है. ऐसा ही कुछ एक विमान में हुआ, जिसके बारे में जानकर आप मुस्कुराए बिना नहीं रह सकेंगे. ताइवान से बैंकॉक जाने वाले वियतजेट विमान (Vietjet aircraft) में उड़ान के दौरान ही महिला को लेबर पेन शुरू हो गया था. विमान के अंदर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और यात्रियों के भी होश उड़ गए थे. पायलट जकारिन सारानराक्स्कुल (Jakarin Saranrakskul) को जब इसके बारे में पता चला, तो उन्होंने ही महिला की डिलीवरी कराने का जिम्मा उठा लिया.
कॉकपिट से निकल महिला के पास पहुंचे और डिलीवरी की प्रक्रिया शुरू कराई. पायलट ने बताया कि बाथरूम में अचानक एक महिला को लेबर पेन की जानकारी उन्हें केबिन क्रू ने दी. इसके बाद उन्होंने अपनी को पायलट को कॉकपिट की जिम्मेवारी सौंपी और महिला के पास पहुंचे. वायरल प्रेस की रिर्पोट के मुताबिक, पायलट ने सहयोगियों की मदद से डिलीवरी कराई. मां और बच्चा दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं.
यह भी पढ़ें: सड़क पर हुआ 20 फीट गहरा गड्ढा और हवा में लटकी गाड़ी, वीडियो हुआ वायरल
मां-बच्चा दोनों पूरी तरह से स्वस्थ
मीडिया से बातचीत के दौरान पायलट सारानराक्स्कुल ने बताया कि यह उनके 18 साल के करियर में यह पहला मौका था जब उनके सामने इस तरह की परिस्थिति आई. मुझे खुशी है कि मैं मुश्किल वक्त में मैं मां और बच्चे दोनों की मदद कर सका. विमान के बैंकॉक पहुंचते ही मेडिकल टीम महिला की जांच करने के लिए उसका इंतजार कर रही थी. जांच में मां और बच्चा दोनों सुरक्षित और स्वस्थ हैं.
यह भी पढ़ें: 84 साल की उम्र में बास्केटबॉल खेल रही यह दादी, बनीं सोशल मीडिया स्टार
बच्चे का नाम रखा 'स्काई'
सारानराक्स्कुल ने वायरल प्रेस से बातचीत के दौरान बताया कि उन्हें गर्व है कि एक नवजात को दुनिया में लाने में वह कुछ मदद कर सके. नवजात के बारे में उन्होंने कहा कि जीवन भर बच्चा सभी को बता सकेगा कि उसका जन्म हवा में हुआ है. बता दें कि केबिन क्रू ने उसका नाम 'स्काई' रखा है.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.