ट्रेंडिंग
रेडिट यूजर्स ने टर्किश सीरिज में विराट की शक्ल के साथ एक्टर की शक्ल मिलने पर हैरान हैं और मजाकिया तरीके से रिएक्ट कर रहे हैं. इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है.
Virat Kohli TV debut viral news: तुर्की अभिनेता कैविट सेटिन गनर के साथ क्रिकेटर विराट कोहली की हूबहू शक्ल मिलने पर फैंस हैरान हैं. रेडिट यूजर्स ने टर्किश सीरिज में विराट की शक्ल के साथ एक्टर की शक्ल मिलने पर हैरान भी हैं और मजाकिया तरीके से रिएक्ट कर रहे हैं.
सोमवार को एक रेडिट यूजर ने पॉपुलर तुर्की सीरीज 'डिरिलिस: एर्टुगरुल' का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया. इस सीरीज में एक्टर कैविट सेटिन गनर प्रमुख भूमिका में हैं. इस पोस्ट के कैप्शन में मजाकिया अंदाज में लिखा गया, 'अनुष्का शर्मा के पति का टीवी डेब्यू शो.' यह पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो गया और यूजर्स की अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया आने लगी.
जल्द ही तस्वीर वायरल हो गई. फैंस ने एक से बढ़कर एक मजाकिया कमेंट किये. एक रेडिट यूजर ने लिखा, 'इससे ज्यादा क्या मजाकिया होगा कि अनुष्का अपने पति को अभी भी रब ने बना दी जोड़ी की वजह से नहीं पहचान पाईं.' वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, मुझे मत बताओ कि ये विराट नहीं है, ये कोई और है.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'तुर्की कोहली.'
Anushka Sharma's husband TV show debut
byu/Pasha286 inbollywoodcirclejerk
यह भी पढ़ें - Virat Kohli को अपनी इस हरकत का होता है पछतावा - DNA India
'डिरिलिस: एर्टुगरुल' एक तुर्की ऐतिहासिक फिक्शन है और एक एडवेंचर सीरिज है. इसे मेहमेट बोजडाग द्वारा प्रोड्यूस किया गया है. एर्टुगरुल बे के रूप में एंगिन अल्तान दुज्यातन अभिनीत इस शो में कैविट सेटिन गनर, कान तसनेर और हुल्या डार्कन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. 13वीं शताब्दी में सेट, यह ओटोमन साम्राज्य के संस्थापक उस्मान प्रथम के पिता एर्टुगरुल के जीवन का अनुसरण करता है. इस श्रृंखला का प्रीमियर 2014 में हुआ और पांच सफल सीजन के बाद 2019 में इसका समापन हुआ.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.