ट्रेंडिंग
मध्यप्रदेश के सतना जिले के भैंसखाना इलाके से एक पर्शियन बिल्ली "शहजादी" सोशल मीडिया पर छा गई है। अकरम खान की ये पालतू बिल्ली अपनी क्यूटनेस और चूहों की रील्स देखने की आदत के चलते इंटरनेट सेंसेशन बन गई है। लोग इस वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पर्शियन बिल्ली ने धूम मचा रखी है, और इसकी क्यूटनेस देख लोग एक ही बात कह रहे हैं "इतनी क्यूटनेस कहीं देखी नहीं" मामला है मध्यप्रदेश के सतना जिले के भैंसखाना इलाके का, जहां अकरम खान की पालतू बिल्ली "शहजादी" इन दिनों इंटरनेट की नई स्टार बन गई है.
आम बिल्लियों से बिल्कुल अलग
शहजादी नाम की यह फूली-फूली पर्शियन कैट आम बिल्लियों से बिल्कुल अलग है. उसे चूहों से लड़ने में नहीं, बल्कि उन्हें रील्स में देखने में मजा आता है. अकरम खान बताते हैं, जब से इसे मोबाइल में चूहों वाली रील दिखाई, तब से इसकी जिंदगी ही बदल गई है. अब तो खाना-पीना छोड़कर दिन-रात स्क्रीन से चिपकी रहती है.
रील्स की लत में भूली अपनी बिल्लीपना
इस वायरल वीडियो में शहजादी को बड़े ध्यान से मोबाइल स्क्रीन पर चूहों की हलचल को निहारते हुए देखा जा सकता है. उसकी आंखों में एकटक नजारे देखने की लगन और कभी-कभी पंजा मारने की कोशिश ने सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया है.
इंटरनेट पर बनी नई सनसनी
शहजादी की ये हरकतें अब वायरल हो चुकी हैं. इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर पर लोग इस बिल्ली की वीडियो को शेयर कर रहे हैं और ट्रेंड कर रहा है. तो अगली बार जब आपकी बिल्ली कुछ उटपटांग करे, तो हो सकता है अगला वायरल वीडियो आपके ही मोबाइल से आए.
अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.