ट्रेंडिंग
तनाव से जूझ रहीं युवतियों के बीच 'मैन मम्स' से पैसे देकर गले लगवाने का चलन तेजी से बढ़ रहा है. ये पुरुष शारीरिक ताकत के साथ भावनात्मक सुकून भी प्रदान करते हैं. आइए जानते हैं आखिर किस देश में ये चलन तेज से बाढ़ रहा है.
चीन में एक बेहद ही अनोखा सामाजिक ट्रेंड उभरकर सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया से लेकर शहरी गलियों तक लोगों का ध्यान खींचा है. 'मैन मम्स' के नाम से मशहूर ये पुरुष अब युवतियों को कुछ मिनटों की सुकूनभरी झप्पी देकर मानसिक राहत पहुंचा रहे हैं. थकान, अकेलापन और कार्यस्थल का तनाव झेल रही महिलाएं अब 20 से 50 युआन देकर इन पुरुषों से गले मिल रही हैं. यह ट्रेंड खासतौर पर बड़ी शहरी आबादी के बीच लोकप्रिय हो रहा है, जहां भावनात्मक सहारे की मांग बढ़ती जा रही है.
दरअसल, 'मैन मम्स' शब्द शुरुआत में फिटनेस पसंद करने वाले मसलमैन के लिए इस्तेमाल होता था, लेकिन अब इसका मतलब उन पुरुषों से है जो शारीरिक रूप से मजबूत होने के साथ-साथ संवेदनशील, धैर्यवान और सहानुभूतिपूर्ण भी हैं.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार इस ट्रेंड की शुरुआत एक छात्रा की सोशल मीडिया पोस्ट से हुई, जिसमें उसने थीसिस के तनाव के चलते किसी मैन मम' से पैसे देकर गले मिलने की इच्छा जताई. उसने लिखा, 'मैंने सेकेंडरी स्कूल में एक बार किसी से गले लगकर सुकून महसूस किया था. बस पांच मिनट की झप्पी चाहिए.' यह पोस्ट वायरल हो गई और देखते ही देखते कई महिलाएं 'मैन मम्स' की तलाश में पोस्ट करने लगीं.
आपको बता दें, अधिकतर झप्पियां सार्वजनिक स्थानों जैसे मेट्रो स्टेशन या मॉल में होती हैं. एक महिला ने बताया कि ओवरटाइम के बाद उन्हें एक 'मैन मम' से तीन मिनट की झप्पी मिली, जिससे वह अपनी परेशानियां शेयर कर सकीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ पुरुषों ने बताया कि उन्हें भी इससे आत्म-संतोष और उद्देश्य का अनुभव होता है. एक युवक अब तक 34 झप्पियां देकर लगभग 1,758 युआन कमा चुका है. हालांकि उसका मानना है कि फीस लेने से प्रोफेशनल दूरी बनी रहती है.
जहां कुछ लोग इसे सहानुभूति और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति सकारात्मक पहल मानते हैं, वहीं कई लोगों ने इसकी आलोचना भी की है. एक यूज़र ने लिखा, 'इसमें शारीरिक इच्छा को भावनात्मक राहत के रूप में छिपाया जा रहा है. जबकि दूसरे ने कहा, मैन मम्स में वो सुकून है जो आज की तेज जिंदगी में कहीं खो गया है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.