ट्रेंडिंग
Rare Rumanite Amber: इस एम्बर के बारे में तब खुलासा हुआ जब 1991 में महिला की मौत हो गई, जब रिश्तेदार घर आए तो उनमें से किसी एक की नजर इस पत्थर पर पड़ी.
कहते हैं न ऊपर वाला जब भी देता है छप्पर फाड़कर देता है. रोमानिया में एक महिला जिस पत्थर का इस्तेमाल घर के दरवाजे को रोकने के लिए कर रही थी, उसी ने रातों-रात उसे करोड़पति बना दिया. दरअसल, यह कोई आम पत्थर नहीं था, बल्कि एम्बर (Amber) का टुकड़ा था. जिसकी कीमत सोने से भी ज्यादा होती है. बुजुर्ग महिला इस बेशकीमती रत्न को दशकों से दरवाजे में स्टॉपर के रूप में इस्तेमाल कर रही थी.
स्पेनिश अखबार 'एल पाइस' के अनुसार, रोमानिया के कोल्टी गांव में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला को यह पत्थर नाले किनारे मिला था. वह इसे घर लेकर आ गई और दरवाजा खुला रखने के लिए स्टॉपर के रूप में इस्तेमाल करने लगी. महिला को पता ही नहीं था कि जो पत्थर उसे मिला है वो बेहद दुर्लभ रुमेनाइट एम्बर है. क्योंकि जिस इलाके में वो रहती है वो एम्बर खनने के लिए जाना जाता है.
इस एम्बर के बारे में तब खुलासा हुआ जब 1991 में महिला की मौत हो गई, जब रिश्तेदार घर आए तो उनमें से किसी एक की नजर पड़ी. उसे शक हुआ कि यह कीमती हो सकता है. विशेषज्ञों के पास ले जाया गया तो उन्होंने पुष्टि की यह एम्बर का टुकड़ा है, ये 3.8 से 7 करोड़ साल पुराना था. जिसका वजन 3.5 किलोग्राम था. इसकी कीमत 1.1 मिलियन डॉलर थी. यानी लगभग 9 करोड़ 13 लाख भारतीय रुपये के बराबर है.
पोलैंड की सरकार ने इसे खरीदकर अपने म्यूजियम ऑफ हिस्ट्री रख दिया. बुझाऊ प्रांतीय संग्रहालय के निदेशक डैनियल कोस्टाचे ने कहा कि एम्बर का यह टुकड़ा न केवल वैज्ञानिक दृष्टिकोण से, बल्कि संग्रहालय के लिहाज से काफी अहम है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.