ट्रेंडिंग
लाहौर से कराची जाने वाला एक पाकिस्तानी यात्री गलती से सऊदी अरब के जेद्दा पहुंच गया. एयरलाइन की इस चूक से उसको 15 घंटे की मशक्कत का सामना करना पड़ा.
पाकिस्तान में एक घरेलू उड़ान में चौंकाने वाली लापरवाही सामने आई है, जिसने पूरी दुनिया में पाकिस्तानी एयरलाइन की किरकिरी कर दी है. एक शख्स ने लाहौर से कराची जाने के लिए फ्लाइट पकड़ी, लेकिन वो गलती से जेद्दा (सऊदी अरब) पहुंच गया. सबसे हैरानी की बात ये रही कि किसी भी स्तर पर उसकी चेकिंग नहीं हुई और उसे सीधे इंटरनेशनल फ्लाइट में बैठा दिया गया. इस चूक के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की जमकर खिल्ली उड़ाई जा रही है.
पाकिस्तान की एयरलाइन एयरसियाल से जुड़ा एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. 7 जुलाई को लाहौर एयरपोर्ट से कराची जाने के लिए निकले शाहजैन गलती से जेद्दा (सऊदी अरब) पहुंच गए. उन्हें जाना था कराची लेकिन एयरलाइन की चूक ने उन्हें विदेश पहुंचा दिया. शाहजैन ने बताया कि उन्हें अपने बेटे की तबीयत बिगड़ने की खबर मिली थी, जिसके बाद उन्होंने लाहौर से कराची जाने का फैसला किया. वह समय पर एयरपोर्ट पहुंचे और बोर्डिंग पास दिखाया. दरअसल, एयरसियाल के दो विमान एक ही समय पर टर्मिनल पर खड़े थे, एक कराची जा रहा था और दूसरा जेद्दा. स्टाफ ने बिना जांच किए शाहजैन को इंटरनेशनल फ्लाइट में बैठा दिया.
यह भी पढ़ें: शहीदों को दीवार फांद श्रद्धांजलि देने पहुंचे CM उमर अब्दुल्ला, पुलिस ने रोका तो मच गया हंगामा, Video
दो घंटे बाद भी फ्लाइट लैंड न होने पर जब शाहजैन ने एयर होस्टेस से पूछा कि कराची क्यों नहीं आया, तो फ्लाइट में बैठे बाकी यात्री भी हैरान रह गए. जेद्दा एयरपोर्ट पर शाहजैन से घंटों पूछताछ हुई, लेकिन बाद में इमीग्रेशन अधिकारियों को समझ आया कि ये गलती एयरलाइन की थी. इसके बाद उन्हें लाहौर भेजा गया. हालांकि, एयरलाइन ने उन्हें कराची भेजने के बजाय फिर से लाहौर उतार दिया और कहा कि अब उन्हें खुद ही कराची की टिकट लेनी होगी. शाहजैन ने बताया कि उन्हें 15 घंटे की परेशानी झेलनी पड़ी और अब भी वह एयरलाइन से औपचारिक माफी और जवाब का इंतजार कर रहे हैं. इस लापरवाही की वजह से एयरसियाल एयरलाइन की साख पर सवाल उठे हैं और सोशल मीडिया पर लोग इसे लेकर जमकर मजाक बना रहे हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.