ट्रेंडिंग
IIT बाबा अभय सिंह के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. बाबा ने इसकी शिकायत पुलिस में भी दी है. साथ ही उनके द्वारा लिखी गई एक चिट्ठी भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
IIT Baba Abhay Singh beaten: महाकुंभ से फेमस हुए आईआईटी बाबा अभय सिंह के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. आईआईटी बाबा अभय सिंह को एक टीवी शो में बुलाया गया था और यहां मारपीट की घटना घटी. इस बारे में अभय सिंह ने इंस्टाग्राम लाइव पर दी. साथ ही मारपीट की इस घटना को लेकर आईआईटीयन बाबा की पुलिस से की गई शिकायत की चिट्ठी भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
क्या है वायरल चिट्ठी में
इस मारपीट की घटना के बारे में आईआईटियन बाबा ने पुलिस से भी शिकायत की और उनकी लिखी चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. उन्होंने लिखा, 'मुझे डिबेट के लिए बुलाया गया था. इस दौरान बाहर से आए कुछ भगवाधारी लोगों ने न्यूजरूम में आकर मेरे साथ हाथापाई की. उसी दौरान एक व्यक्ति ने मुझ पर डंडे से भी प्रहार किया. बाद में मुझे जबरन एक कमरे में बंद कर दिया गया.' बता दें, मारपीट की इस घटना के बाद अभय सिंह पुलिस चौकी के बाहर धरने पर बैठ गए और बाद में पुलिस के समझाने पर वे वहां से हटे.
यहां देखें वायरल वीडियो
यह भी पढ़ें - 'जो मैंने छोड़ा, उसी पर नामकरण कर दिया' IIT बाबा नहीं अभय सिंह ने बताया अपना पसंदीदा नाम, खोले जीवन के ये 5 बड़े राज
बाबा के साथ कैसे घटी ये घटना
बताया जा रहा है कि आईआईटीयन बाबा के साथ हाथापाई की यह घटना नोएडा थाना सेक्टर 126 में हुई. आईआईटियन बाबा अभय सिंह ने मारपीट का आरोप लगाया और बाबा पुलिस चौकी के सामने बैठ गए. पुलिसकर्मियों ने किसी तरह IIT बाबा को समझा बुझा के वापस भेजा. बाबा ने डिबेट में शामिल होने आए अन्य लोगों पर हाथापाई का आरोप लगाया है. वहीं, एक अन्य मीडिया चैनल का दावा है कि बाबा ने एंकर के साथ मारपीट की. आईआईटीयन बाबा के साथ घटी इस घटना की सूचना सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रही है.
*अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.*