ट्रेंडिंग
Earthquake Viral Video: शुक्रवार को म्यांमार, थाईलैंड समेत चीन में आए भूकंप ने दुनियाभर को चौंका दिया है. हाल ही में चीन के एक अस्पताल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें भूकंप के दौरान कुछ नर्सों ने बच्चो को बचाने के लिए जान जोखिम में डाल दी.
Earthquake Viral Video: शुक्रवार को म्यांमार समेत थाईलैंड और चीन में भयानक भूकंप आया था. इस भूकंप में अभी तक कम से कम 1645 लोगों क जान जा चुकी है. और 3400 लोग अभी भी घायल है जिनका इलाज चल रहा है. इस भूकंप के झटके वियतनाम और भारत में महसूस किए गए हैं. अलग-अलग देशों से भूकंप के वीडियो भी सामने आ रहे हैं. इस तबाही के बीच चीन के युन्नान के एक अस्पताल का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सीसीटीवी फुटेज में दिखी भूकंप की असलियत
अस्पताल के इस वायरल हो रहे सीसीटीवी फुटेज में दो प्रसूति वार्ड की नर्सें नवजात शिशुओं की रक्षा के लिए अपनी जान जोखिम में डालती दिखाई दे रही हैं, वहीं दूसरी तरफ भूकंप के कराण अस्पताल की इमारत बुरी तरह हिलती हुई नजर आ रही है वीडियो वाकई डरावना था. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लोगों के द्वारा खूब शेयर किया जा रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जब भूकंप आया तो अस्पताल में मौजूद नवजात बच्चो के पालने हिलने लगे.
Atouching moment during the tragedy:
The earthquake in Myanmar was felt in Ruili, Yunnan, China, where two nurses at Jingcheng Hospital's maternity center were seen shielding infants: pic.twitter.com/xDNqPAb9tt— China in Pictures (@tongbingxue) March 28, 2025
पूरे कमरे में लुढ़कने लगे बच्चो के पहिएदार बिस्तर
इस भयंकर झटके के कारण पहिएदार बिस्तर अनियंत्रित रूप से पूरे कमरे में लुढ़कने लगे. एक नर्स, जो फर्श पर बैठी हुई थी और बच्चे को गोद में लिए हुए थी, ने सहज रूप से एक पालना पकड़ लिया ताकि वह उछलकर दूर न गिर जाए. पास में खड़ी दूसरी नर्स ने झटके से हिल रहे दो पालनों को संभालने के लिए तुरंत कदम बढ़ाया. जैसे-जैसे भूकंप तेज होता गया, पानी का फिल्टर जोर से हिलने लगा, जिससे पानी पूरे फर्श पर फैल गया. इस वीडियो को देखकर लोग जमकर नर्सों की तारीफ कर रहे हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.