ट्रेंडिंग
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देख हर कोई शख्स का मजाक उड़ा रहा है साथ ही आसपास खड़े लोगों के सामने उसका तमाशा बन गया.
शराब की लत क्या क्या करवाती है ये तो आपने फिल्मों में कई बार देखा होगा. लेकिन असल जिंदगी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दुकान के बंद काउंटर से शराब निकालने की एक शख्स की बेताब कोशिश ने उसे हंसी का पात्र बना दिया. बताया जा रहा है कि नशे की हालत में वह शख्स दुकान से एक और बोतल छीनने की कोशिश कर रहा था तभी उसका सिर लोहे की ग्रिल के बीच फंस गया. इंस्टाग्राम पर @chattisgarh_fanny_torr द्वारा साझा किए गए इस वीडियो में एक व्यक्ति शराब की बोतल पकड़े हुए अपना सिर छुड़ाने की कोशिश करता नजर आ रहा है. जब वह खुद को लोहे की ग्रिल से बाहर निकालने में असफल होता है, तो आसपास मौजूद लोग उसे बचाने आते हैं और धीरे से उसकी मदद करते हैं.
वीडियो में देखा सिर ग्रिल में फंस गया. बाहर खड़े लोगों ने पहले तो हंसते हुए वीडियो बनाना शुरू किया, लेकिन जब देखा कि बेचारा वाकई में बुरी तरह फंस चुका है तो उसे निकालने की कोशिशें शुरू हो गईं. कुछ लोग लोहे की एंगल को खींचने लगे, किसी ने हथौड़ा भी मंगवाने की बात कही, लेकिन शराबी अब भी अटका ही रहा. वीडियो में शराबी की हालत देख कर कुछ लोग कह रहे हैं. "दारू पीने से पहले सोचना चाहिए था भाई!"
ये भी पढ़ें-Maruti Alto के स्पेयर पार्ट्स से बना डाली Lamborghini, हैरान रह जाएंगे यह कलाकारी देखकर
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर खलबली मच गई. मजेदार प्रतिक्रियाएं देते हुए एक यूजर ने लिखा, "दारू का चक्कर बाबू भैया." एक और यूजर ने टिप्पणी की, "सिर बाहर निकालने की कोशिश में एक पल के लिए भी उसकी पकड़ ढीली नहीं हुई! समर्पण!" तीसरे यूजर ने कहा, "उन्हें लोहे को मोड़ने और फिर से सीधा करने के लिए वाहन जैक का उपयोग करना चाहिए था."
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.