शरीर को बीमारियों का घर बना रहा डेस्क जॉब! IT वर्कर्स में इसका जोखिम अधिक, जानें सरकार की गाइडलाइंस
Anti Aging Face Pack: चमकती और टाइट स्किन चाहिए? घर पर ऐसे बनाएं एंटी एजिंग फेस पैक
'सिराज असली योद्धा हैं...' Mohammed Siraj के फैन निकले Joe Root, मियां भाई की तारीफ में पढ़ें कसीदे
आपको कैसे पता चीन ने जमीन हड़प ली? सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को लगाई फटकार, फिर दी बड़ी राहत
ट्रेंडिंग
शख्स स्टेशन पर इधर-उधर घूम रहा होता है. इस दौरान उसकी नजर वहां सो रही एक महिला और उसके पास ही लेटे सात महिने के बच्चे पर जाती है. बस फिर क्या था, उसने मौके का फायदा उठाया और चंद सेकंडों में सोती हुई महिला के पास से उसके बच्चे को उठाकर भाग निकला.
डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर एक बेहद हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो मथुरा जंक्शन का बताया जा रहा है जिसमें एक शख्स को स्टेशन पर सो रही एक महिला के पास से उसके सात महीने के बच्चे को चुराकर भागते हुए देखा जा रहा है. महिला गहरी नींद में थी, इस बात का फायदा उठाते हुए शख्स उसके पास गया और वहां से बच्चा उठाकर भाग निकला. वहीं, अब घटना की सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
वायरल क्लिप में आप देखेंगे कि रात के समय में शख्स स्टेशन पर इधर-उधर घूम रहा होता है. इस दौरान उसकी नजर वहां सो रही एक महिला और उसके पास ही लेटे सात महिने के बच्चे पर जाती है. बस फिर क्या था, उसने मौके का फायदा उठाया और चंद सेकंडों में सोती हुई महिला के पास से उसके बच्चे को उठाकर भाग निकला.
यहां देखें वीडियो-
ये व्यक्ति रे०स्टेशन मथुरा जं० से अपनी माँ के साथ सो रहे महज 7 माह के बच्चे को उठाकर ले गया।
इस व्यक्ति को पकड़वाने में मदद कीजिये।
आप सिर्फ Retweet कर इसके फ़ोटो/वीडियो को Groups में share कर दीजिये, विशेष कर कासगंज, बदायूँ और बरेली साइड में।
मुझे भरोसा है ये अवश्य पकड़ा जाएगा। pic.twitter.com/fTnuGbSlsi— SACHIN KAUSHIK (@upcopsachin) August 27, 2022
यह भी पढ़ें- Love Story: 18 साल की मुस्कान को 55 साल के फारुक से हुआ प्यार, बड़ी फिल्मी है प्रेम कहानी
ट्विटर पर इस वीडियो को उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान सचिन कौशिक द्वारा शेयर किया गया है. इसके साथ ही सचिन कौशिक ने लोगों से व्यक्ति की पहचान करने में मदद करने की अपील भी की है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'ये व्यक्ति रेलवे स्टेशन मथुरा जंक्शन से अपनी मां के साथ सो रहे महज 7 माह के बच्चे को उठाकर ले गया. इस व्यक्ति को पकड़वाने में मदद कीजिए. आप सिर्फ Retweet कर इसके फोटो/वीडियो को Groups में share कर दीजिए, विशेष कर कासगंज, बदायूं और बरेली साइड में. मुझे भरोसा है ये अवश्य पकड़ा जाएगा.'
सचिन कौशिक की अपील के बाद से ही इस वीडियो को जमकर शेयर किया जा रहा है. वीडियो अबतक 2M से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. साथ ही 44 हजार से ज्यादा लोग इसे रिट्वीट भी कर चुके हैं. इंसानियत को शर्मसार करते हुए इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई हैरान है. सोशल मीडिया यूजर्स हैरानी जता रहे हैं कि कैसे कोई व्यक्ति इतने लोगों के बीच से बच्चे को चुराकर फरार हो सकता है. कुछ लोगों ने पुलिस के रवैये और सुरक्षा पर भी सवाल उठाएं हैं.
यह भी पढ़ें: Kanpur Viral Video: क्लास में भिड़ गई लड़कियां, बाल खींचे और जमकर हुआ गालीगलौज
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.