ट्रेंडिंग
Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 में एक महिला ने अपने पति को वीडियो कॉल पर संगम स्नान का अनुभव दिलाने के लिए अपने फोन को ही पानी में डुबो दिया. इस अनोखी घटना का वीडियो वायरल हो गया और सोशल मीडिया पर मजेदार प्रतिक्रियाएं आने लगीं.
Mahakumbh 2025: महाकुंभ (Mahakumbh) 2025 में आस्था का अनोखा नजारा देखने को मिला, जब एक महिला ने अपने पति को भी संगम स्नान का हिस्सा बनाने के लिए अपने फोन को ही पवित्र जल में डुबो दिया. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. प्रयागराज (Prayagraj) में चल रहे महाकुंभ में एक महिला अपने पति के साथ वीडियो कॉल पर बात कर रही थी. संगम स्नान के दौरान, महिला ने अपने पति को भी इस धार्मिक अनुष्ठान में शामिल करने के लिए फोन को पानी में डुबो दिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह फोन की स्क्रीन को दिखाती है, जिसमें उसका पति अपने बिस्तर पर लेटा हुआ स्नान देखने का अनुभव कर रहा है.
पांच बार फोन को डुबोया, फिर हुआ डिसकनेक्ट
वायरल वीडियो में दिखता है कि महिला ने फोन को एक-दो नहीं, बल्कि पूरे पांच बार संगम के जल में डुबोया. आश्चर्य की बात यह रही कि फोन फिर भी चलता रहा और वीडियो कॉल डिसकनेक्ट नहीं हुई. हालांकि, पांचवीं डुबकी के बाद कॉल कट हो गया.
सोशल मीडिया पर मजेदार प्रतिक्रियाएं
इस अनोखी घटना पर सोशल मीडिया यूजर्स मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'अगर फोन हाथ से फिसल जाता तो क्या होता? वहीं, दूसरे ने मजाकिया लहजे में कहा, 'भाई साहब को अब कपड़े बदलकर बाल सुखा लेने चाहिए. किसी ने इसे 'डिजिटल स्नान' का नाम दिया तो किसी ने इसे 'ऑनलाइन मोक्ष' की संज्ञा दे डाली.
वीडियो कहां से आया?
इंस्टाग्राम पर @adityachauhan7338 नाम के एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया, जिसके बाद यह इंटरनेट पर धूम मचाने लगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.