ट्रेंडिंग
Viral News: लंदन के एक युवक ने 1000 से अधिक महिलाओं के साथ संबंध होने का दावा किया है. अब उन्हें एक बात का पछतावा है और वे दूसरों को ऐसी जिंदगी से बचने की सलाह दे रहे हैं.
Viral News: दक्षिण लंदन के क्रॉयडन में रहने वाले 31 साल के बेनी जेम्स आजकल सुर्खियों में हैं. उन्होंने खुलासा किया कि पिछले एक दशक से वे हर हफ्ते अलग-अलग महिलाओं के साथ समय बिताते थे. बेनी का दावा है कि उनके 1000 से ज्यादा महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध रहे हैं. लेकिन अब उन्हें अपनी इस जीवनशैली पर गहरा पछतावा है. बेनी कहते हैं, 'ऐसी जिंदगी में शुरू में मजा आता है, लेकिन बाद में यह सिर्फ खालीपन और उदासी लाती है. ' उन्होंने आगे कहा कि यह रास्ता सिर्फ अंधेरे की ओर ले जाता है.
दरअसल, बेनी के मुताबिक, उनकी जिंदगी में रंगीन पल तो आए, लेकिन इसका नतीजा केवल अकेलापन और मानसिक तनाव रहा. वे कहते हैं, 'मैंने सोचा था कि यह सब मुझे खुशी देगा, लेकिन अब मैं समझता हूं कि यह रास्ता सिर्फ नीचे की ओर ले जाता है.' बेनी का कहना है कि ऐसी जिंदगी के बाद सामान्य रिश्ते बनाना और खुशहाल जिंदगी जीना बेहद मुश्किल हो जाता है. बेनी ने मॉडल बोनी ब्लू को भी सावधान किया है, जो 1000 लोगों के साथ संबंध बनाने का रिकॉर्ड बनाने की बात कह रही हैं. बेनी ने कहा, 'बोनी, तुम बहुत बड़ी गलती कर रही हो. यह रास्ता सिर्फ दुख देगा.' बेनी ने युवाओं से अपील की है कि वे ऐसी जिंदगी से बचें और सच्चे रिश्तों की अहमियत समझें.
यह भी पढ़ें: अब कुत्तों और बिल्लियों से भी होगी बातचीत ! इस AI तकनीक से जानें जानवर खुश हैं या दुखी
बेनी अब अपनी गलतियों से सीखकर दूसरों को प्रेरित करना चाहते हैं। वे कहते हैं, “सच्ची खुशी प्यार और सम्मान वाले रिश्तों में है, न कि क्षणिक सुख में।” उनकी कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोग उनके इस बदलाव की तारीफ कर रहे हैं। बेनी की यह कहानी हमें सिखाती है कि जिंदगी में सही रास्ता चुनना कितना जरूरी है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.