ट्रेंडिंग
कतर में अमेरिकी एयरबेस पर हमले के बाद राजधानी दोहा में अफरा-तफरी मच गई हैं. इस हमले का असर दुनिया भर की विमान कंपनियों पर भी पड़ रहा हैं. एयर इंडिया समेत कई कंपनियों ने यहां मिडिल ईस्ट की उड़ानों को रद्द कर दिया हैं.
ईरान ने कतर (दोहा) में अमेरिकी एयरबेस पर कई मिसाइलों से हमला किया इस हमले में अमेरिकी एयरबेस पूरी तरह से तबाह हो गया है. ये हमला होने के बाद एयर इंडिया की तरफ से बड़ा फैसला लिया है. एयर इंडिया ने तत्काल प्रभाव से मिडिल ईस्ट की सभी उड़ानों को अगले आदेश तक रद्द कर दिया है. इससे पहले एयर इंडिया ने कोचीन से कतर के लिए निर्धारित अपनी एक उड़ान रद्द कर दी थी. इतना ही नहीं मिडिल ईस्ट में खराब होती स्थिति को देखते हुए एयर इंडिया ने इस क्षेत्र के साथ-साथ उत्तरी अमेरिका और यूरोप के पूर्वी तट से आने-जाने के लिए सभी परिचालन तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक बंद कर दिए हैं.
एयर इंडिया का बयान
बता दें कि इस हमले के बाद से उत्तरी अमेरिका से भारत आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइटें अपने-अपने मूल स्थानों की तरफ वापस लौट रही है. इस पूरे मामले पर एयर इंडिया ने एक बयान जारी किया है. एयर इंडिया के बयान के अनुसार वह अपने बाहरी सुरक्षा सलाहकारों के साथ लगातार परामर्श कर रही है और विकसित हो रही स्थिति पर सतर्कता से नजर रख रही है.
इंडिगो ने भी की फ्लाइट्स रद्द
एयर इंडिया अपने यात्रियों को किसी भी अपडेट से अवगत कराती रहेगी और उनकी सुरक्षा को पहली प्राथमिकता दे रही है. इस लिस्ट मं केवल एयर इंडिया ही बस नहीं है बल्कि कई एयर लाइन्स है जिन्होंने मिडिल ईस्ट की कई उड़ानें बंद कर दी गई हैं. एयर इंडिया के साथ इंडिगो और अकासा ने भी मिडिल ईस्ट की उड़ानों के बंद कर दी हैं.
कई मिसाइलों से किया था हमला
दरअसल ईरान की सेना ने सोमवार को कहा कि उसने कतर में अल उदीद अमेरिकी एयरबेस पर "विनाशकारी और शक्तिशाली" मिसाइल हमला किया है. यह हमला तब किया गया जब तेहरान द्वारा अमेरिकी हवाई हमलों का जवाब देने की धमकी के बाद कतर की राजधानी में विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं.
अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.