ट्रेंडिंग
अहमदाबाद प्लेन हादसे का एक नया और हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में छात्र अपनी जान बचाने के लिए हॉस्टल की बिल्डिंग से कूदते हुए नजर आ रहे हैं.
अहमदाबाद प्लेन हादसे का नया वीडियो सामने आया है. 12 जून की दोपहर को हुए भयानक प्लेन क्रैश के बाद मेडिकल हॉस्टल का खौफनाक मंजर नजर आया. सोशल मीडिया पर इस घटना का एक और वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में छात्र अपनी जान बचाने के लिए बिल्डिंग से कूदते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, अहमदाबाद प्लेन हादसे में एयर इंडिया का विमान एक मेडिकल हॉस्टल से टकरा गया था. विमान के टकराते ही ऐसा लगा मानों हॉस्टल के ऊपर आग का गोला गिर गया हो. हॉस्टल के मेस वाली बिल्डिंग से जहां विमान की टक्कर हुई थी तो वहीं आगे की दूसरी बिल्डिंग में छात्र मौजूद थे. इन छात्रों ने इमारत से कूदकर जान बचाई.
अहमदाबाद हादसे में पांचवें दिन कुछ वीडियो सामने आए हैं. इसमें मदद के लिए लोग दीवार फांदते दिख रहे हैं तो वहीं बिल्डिंग में मौजूद छात्र डर की वजह से चीख रहे हैं, आखिर में कुछ छात्रों ने दूसरी मंजिल से कूदकर अपनी जान बचाई. 21 सेकंड के वायरल फुटेज में छात्रों को बालकनी की बाड़ पार करते और नीचे उतरने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है. यह वीडियो ऐसा है जो भारत में इस सदी की सबसे भयानक हवाई दुर्घटनाओं में से एक के बारे में कहानी बयां करता है.
प्लेन क्रैश के वक्त के रोंगटे खड़े दे ऐसे कुछ और वीडियो सामने आये है.
जहाँ मेडिकल हॉस्टल के छात्र खिड़कियों से अपनी जान बचाने की कोशिश कर रहे है.#AhmedabadPlaneCrashTragedy | #Ahmedabad | #BJMedicalCollege | @MrSinha_ | @vijaygajera | @AdityaRajKaul | @TimesAlgebraIND pic.twitter.com/qe8tM71Zhg
— Janak Dave (@dave_janak) June 17, 2025
वीडियो में दीवार पर मौजूद लोग छात्रों को कूदने से मना कर रहे हैं और गुजराती में कह रहे है कि गिर जाएगा. इसके बाद भी कुछ छात्र दूसरे का हाथ पकड़ कर दूसरी मंजिल पर कूद जाते हैं. प्लेन क्रैश के बाद के इन विजुअल में सामने आया है कि पूरे बी जे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में काले धुंए का गुबार छा गया और प्लेन क्रैश हादसे में जहां चालक दल के साथ 241 लोगों की मौत हो गई थी, वहीं हॉस्टल मेस में मौजूद काफी डॉक्टर घायल भी घायल हुए थे.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.