ट्रेंडिंग
मलेशिया के एक घर में अचानक 16 फीट लंबा और 80 किलो वजन का अजगर घुस आया था. अजगर के अंदर आ जाने से पूरा परिवार सहमा हुआ था. आइए देखते है वीडियो
अगर घर के आंगन में छोटा-मोटा कोई सांप दिख जाता है तो घबराहट होने लगती है, लेकिन अगर सोचिए घर की छत से एक 16 फीट लंबा और मोटा सांप लटकता हुआ दिख जाए तो क्या होगा. दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर इसी तरह का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो को देखकर लोग डर महशूस कर रहे हैं.
80 किलो का अजगर
वायरल हो रहा वीडियो मलेशिया का बताया जा रहा है. मलेशिया के कामुंटिंग स्थित कांगपांग डेव में एक परिवार ठहरा हुआ था. तभी रात में अचनाक उनकी छत से 16 फीट का अजगर सीधे सोफे पर आ गिरा. इस सांप के सोफे पर गिरते ही परिवार के सभी घबरा गए. बताया जा रहा है कि इस अजगर का वजन करीब 80 किलोग्राम है.
यह भी पढ़ें: असम में बीफ खाने पर रोक, होटल-रेस्टोरेंट में नहीं परोसा जाएगा गोमांस, CM हिमंता बिस्वा का ऐलान
पाम के बागान से घर में घुसा
न्यू स्ट्रेट्स टाइम्स के अनुसार, यह अजगर पास के एक तेल पाम के बागान से घर में घुसा था. डरे हुए परिवार के लोगों ने तुरंत इसकी सूचना ताइपिंग जिला नागरिक रक्षा बल (APM) को सूचना दी. करीब शाम 8 बजे APM के सात अधिकारी मौके पर पहुंचे. आधिकारियों ने अजगर को पकड़ने के लिए छत का एक बड़ा हिस्सा तोड़ा और सांप को पकड़कर ले गए.
बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.