मनोरंजन
बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) शो में नजर आईं वड़ा पाव गर्ल यानी की चंद्रिका दीक्षित (Chandrika Dixit) ने जमकर सुर्खियां बटोर है. हालांकि बिग बॉस ओटीटी का तीसरा हफ्ता एक शॉकिंग एविक्शन पर समाप्त हुआ है. दरअसल, वडा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित को दर्शकों से कम वोट मिलने पर घर से बाहर कर दिया गया है. इस हफ्ते पांच कंटेस्टेंट को नॉमिनेट किया गया था, जिसमें विशाल पांडे (Vishal Pandey), लवकेश (Lovekesh Kataria) कटारिया, शिवानी कुमार (Shivani Kumar), अरमान मलिक (Armaan Malik)और चंद्रिका थे. फैंस ने विशाल, लव, शिवानी और अरमान को बाहर होने से बचा लिया.