मनोरंजन
बिग बॉस के घर में फिर से हुआ बवाल, थप्पड़ कांड के बाद एक और मारपीट की खबर सामने आई है. दरअसल हेड ऑफ द हाउस टास्क में घरवाले एक साथ बैठे हुए थे, उसी बीच साई और लवकेश आपस में बात करते-करते लड़ पड़े, लड़ाई इतनी बढ़ गई कि दोनों एक दुसरे को मां-बहन की गाली देने लगते हैं. फिर एकदम से साई का पारा बढ़ा और वह लवकेश को मारने के लिए आगे आ गये. रणवीर शौरी ने बीच में आकर साई को रोका और फिर बाकी घरवालों ने भी दोनों को शांत किया