जस्सी जैसा कोई नहीं, लेकिन सिराज किसी से कम भी नहीं, इंग्लैंड के खिलाफ बन गए मैच विनर
B.Sc से LLB और फिर गवर्नर की कुर्सी तक, जानें सत्यपाल मलिक के पास थीं कौन-कौन सी डिग्रियां?
Elon Musk से सीखें कामयाबी का फॉर्मूला, जानें वो 5 आदतें जिसने बनाया Successful
Bihar SSC CGL Vacancy 2025: BSSC ने 1481 पदों पर निकाली वैकेंसी, 18 अगस्त से भरें फॉर्म
टेक-ऑटो
Zee Auto Awards 2023: ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में प्रतिष्ठित नाम बन चुके जी ऑटो अवॉर्ड्स का तीसरा संस्करण 30 अक्टूबर को नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा.
डीएनए हिंदी: Zee Auto Awards 2023 Nominations Update- ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के बीच महज तीन साल में ही जी ऑटो अवॉर्ड्स ने अपने लिए अलग ही जगह बना ली है. जी मीडिया कॉरपोरेशन लिमिटेड के डिजिटल आर्म Zee Digital और DNA के साझा गठजोड़ से Auto Awards 2023 का तीसरा सीजन 30 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा. इस अवॉर्ड समारोह के लिए भारतीय ऑटो इंडस्ट्री से सबसे बेस्ट व्हीकल्स को चुनकर लाया गया है. इस अवॉर्ड शो में 15 अलग-अलग कैटेगरीज में अवॉर्ड्स दिए जाएंगे. इतना ही नहीं इस आयोजन के दौरान कार, बाइक और स्कूटर के भारत में फ्यूचर पर चर्चा की जाएगी. साथ हम इस इवेंट में ऑटो उद्योग के दिग्गज लोगों की बात सुनेंगे और भारत में इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में नेविगेट करने का प्रयास करेंगे.
पढ़ें- Zee Auto Awards 2023: किस गाड़ी को कौन सी कैटेगिरी में मिला है नॉमिनेशन, जान लीजिए यहां सबकुछ
इसके बावजूद इवेंट में सबसे बड़ा आकर्षण अवॉर्ड्स ही होंगे, जिन पर हर किसी की नजर टिकी होगी कि किसे किस कैटेगरी में और कौन सा अवॉर्ड मिला है. ये अवॉर्ड दो अलग-अलग कैटेगरी में दिए जा रहे हैं, जिनमें एक कैटेगरी 2-व्हीलर्स है और दूसरी कैटेगरी 4-व्हीलर्स है. इस बार 2-व्हीलर्स कैटेगरी में कौन-कौन सी बाइक और स्कूटर आपस में कंपीट करने जा रहे हैं, इसका इंतजार खत्म हो गया है. 2-व्हीलर्स कैटेगरी में नॉमिनेट किए गए वाहनों के नाम सामने आ गए हैं. आइए एक नजर डालकर देखते हैं कि किसे किस कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है.
साल की बजट मोटरसाइकिल (Budget Motorcycle of the Year)
साल का इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर (Electric Two-Wheeler of the Year)
स्कूटर ऑफ द ईयर (Scooter of the Year)
साल की सबसे प्रीमियम मोटरसाइकिल (Premium Motorcycle of the Year)
साल का सबसे विश्वनीय ब्रांड (Most Trust Brand of the Year – 2W)
पढ़ें- ZEE Auto Awards 2023: 4 व्हीलर्स कैटेगरी में इन कारों को मिला नॉमिनेशन, देखें पूरी लिस्ट
हर कैटेगरी से मिलेगा एक को अवॉर्ड
प्रतिष्ठित जी ऑटो अवॉर्ड पाने का मौका हर कैटेगरी में किसी एक बाइक या स्कूटर को मिलेगा. समारोह के दौरान कंपनियों को उनकी पिछले साल में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में दिए गए योगदान और हासिल की गई सफलताओं के लिए रिवॉर्ड देकर सम्मानित किया जाएगा. साथ ही इवेंट के दौरान दो पैनल डिस्कशन भी होंगे, जिनमें एक्सपर्ट्स तय टॉपिक पर चर्चा करेंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.