जस्सी जैसा कोई नहीं, लेकिन सिराज किसी से कम भी नहीं, इंग्लैंड के खिलाफ बन गए मैच विनर
B.Sc से LLB और फिर गवर्नर की कुर्सी तक, जानें सत्यपाल मलिक के पास थीं कौन-कौन सी डिग्रियां?
Elon Musk से सीखें कामयाबी का फॉर्मूला, जानें वो 5 आदतें जिसने बनाया Successful
Bihar SSC CGL Vacancy 2025: BSSC ने 1481 पदों पर निकाली वैकेंसी, 18 अगस्त से भरें फॉर्म
टेक-ऑटो
आकांक्षा सिंह | Nov 07, 2024, 09:33 AM IST
1.इन कटेंट को न करें शेयर
आज के समय में फोटो और वीडियो शेयरिंग के लिए वॉट्सऐप का जमकर इस्तेमाल किया जा रहा है. ऐसे में कुछ लोग आज के समय में कई अन्य लोगों को प्रवोग करने, सामाजिक अस्थिरता फैलाने के लिए भी इसका इस्तेमाल करने लगे हैं. ऐसे में वॉट्सऐप ने कुछ गाइडलाइंस तैयार की हैं. वॉट्सऐप अपने यूजर्स को कुछ खास तरह की फोटो, वीडियो को शेयर करने से मना करता है. अगर आप ऐसी फोटोज और वीडियो को शेयर करते हैं तो आप मुश्किल में फंस सकते हैं.
2.हो सकती है कार्रवाई
अगर आप भी वॉट्सऐप में किसी को पर्सनली या फिर किसी ग्रुप में फोटो या फिर वीडियो शेयर करते हैं तो आपको वॉट्सऐप के नियमों के बारे में जानना चाहिए. अगर आप इस नियम का उल्लंघन करते हैं तो आपका अकाउंट हमेशा के लिए बंद किया जा सकता है. इतना ही नहीं आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है. आइए जानते हैं आखिर किस तरह की फोटो और वीडियो बिल्कुल शेयर नहीं करना चाहिए.
3.अडल्ट कंटेंट को शेयर न करें
अगर आप वॉट्सऐप में फोटो शेयर करते हैं तो आपको अडल्ट कंटेंट वाली फोटोज को शेयर करने से बचना चाहिए. सिर्फ फोटो ही नहीं बल्कि आपको इस तरह के कंटेंट वाले वीडियो को भी शेयर नहीं करना चाहिए. अगर आप लगातार अडल्ट कंटेंट वाली फोटो शेयर करते हैं तो वॉट्सऐप की तरफ से आपका अकाउंट बैन किया जा सकता है. सिर्फ इतना ही नहीं अडल्ट कंटेंट के मामले में आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है.
4.एंटी नेशनल वीडियो-फोटो शेयरिंग से बचें
अडल्ट कंटेंट के साथ साथ आपको वॉट्सऐप के प्लेटफॉर्म में एंटी नेशनल वाले फोटोज या वीडियो को शेयर करने से भी बचना है. अंगर आप कुछ ऐसी फोटोज को शेयर करते हैं जिससे सामाजिक अस्थिरता फैलती है तो आपके खिलाफ वॉट्सऐप और पुलिस दोनों ही कड़े एक्शन ले सकते हैं. इतना ही नहीं आपका अकाउंट को भी सस्पेंड किया जा सकता है. एंटी नेशनल एक्टिविटी पर आपको जेल भी जाना पड़ सकता है. इसलिए फोटो या फिर वीडियो शेयरिंग पर आपका काफी सतर्क रहने की जरूरत है.
5.चाइल्ड पॉर्नोग्राफी कंटेंट से बचें
वॉट्सऐप में आपको ऐसे किसी भी तरह के कंटेंट को शेयर करने से बचना चाहिए जिसमें चाइल्ड क्राइम या फिर चाइल्ड पॉर्नोग्राफी से संबंधित हो. इस तरह के कंटेंट को भेजने से आपके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जा सकता है.
6.इस गलती पर हो सकता है मानहानी का केस
अगर आप किसी फोटो या फिर वीडियो के माध्यम से किसी का मजाक उड़ाते हैं या फिर उपहास करते हैं तो मैसेज रिसीव करने वाला व्यक्ति आप पर मानहानि का दावा कर सकता है. इससे आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है. इतना ही नहीं ऊपर बताए गए सभी मामलों पर आप पर साइबर एक्ट के खिलाफ एक्शन लिया जा सकता है.