FASTag Annual Pass: 15 अगस्त से शुरू होगी एनुअल पास की सुविधा, जानें लेने का तरीका और कितनी होगी बचत
कैमिकल हेयर कलर को छोड़िए, इस एक पौधे के तने और पत्ते से सफेद बाल हमेशा के लिए होंगे काले
इन राशियों के लोग खेल में रखते हैं खास रुचि, खूब पाते हैं नाम और शौहरत
क्या आप जानते हैं कि सुबह उठने और रात में सोने का सबसे अच्छा समय क्या है?
टेक-ऑटो
मोहम्मद साबिर | Aug 04, 2025, 10:17 PM IST
1.Lava A5
लावा ने अपना कीपैड फोन लॉन्च किया है. इसमें आपको पैसे लेने और भेजने तक की सुविधा मिलेगा. इतना ही नहीं इस फोन में धांसू कैमरा भी दिया गया है. इस फोन से आप UPI पेमेंट भी कर सकते हैं. इस मोबाइल की कीमत 1,222 रुपये है.
2.Carvaan
1,899 की कीमत में Carvaan (Don Lite M23) का मोबाइल मार्केट में है, जो काफी सस्ता है. इस फोन में रेडियो से लेकर ब्लूटूथ और रिकॉर्डिंग भी है, जिससे आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकेंगे.
3.JioPhone Prima 2
आज के समय पर जियो पूरी भारत में छाया हुआ है. अब चाहे वो सिम की बात हो या स्मार्टफोन की बात हो. जियोफोन ने प्राइमा 2 लॉन्च किया है. महज 2,799 रुपये की कीमत का ये कीपैड फोन KaiOS प्लेटफॉर्म पर चलता है. इसमें आप Google Assistant, YouTube, Facebook, JioTV तक का इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि अब इस फोन से UPI पेमेंट के लिए जियोपे का उपयोग भी कर सकेंगे.
4.Nokia 2660 Flip
नोकिया के फोन पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनाई है. वहीं अब नोकिया अपना फ्लिप कीपैड फोन लेकर आया है. नोकिया 2660 फ्लिप से आपकी पुरानी यादें भी ताजा होने वाली है. इस फोन की कीमत 4,339 रुपये है.
5.Itel Flip One
आईटेल फ्लिप वन ने भी मार्केट में दमदार एंट्री मारी है. इस स्टाइलिश फोन में आपको चमड़े की फिनिश मिलेगी. इस फोन में 2.4 इंच की डिस्प्ले के साथ डुअल सिम स्लॉट है, जिससे आप एक मोबाइल में दो सिम इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि इसमें टाइप-सी चार्जिंग की सुविधा भी उपलब्ध है. इस फोन की कीमत केवल 2,389 रुपये है.
6.Ai+ Pulse
अब एआई भी अपना फोन लेकर मार्केट में बड़े-बड़े स्मार्टफोन को टक्कर देने उतर गया है. एआई का Ai+ Pulse काफी तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ है. इसमें 5000 mAh की बैटरी, 50MP Dual Primary Camera, जबकि 5 MP Front Camera और 4 जीबी रैम समेत कई सुविधाएं मिलेगी. इस फोन की कीमत 4,999 रुपये है.