Twitter
Advertisement

FASTag Annual Pass: 15 अगस्त से शुरू होगी एनुअल पास की सुविधा, जानें लेने का तरीका और कितनी होगी बचत

भारत के अलावा कौन से 5 देश 15 अगस्त को मनाते हैं स्वतंत्रता दिवस? जानें 1947 में कितने देश हुए थे आजाद

Sudden Headache After Gym: वर्कआउट के बाद सिरदर्द? जानें क्यों होता है ऐसा, क्या हैं इससे बचाव के उपाय

कैमिकल हेयर कलर को छोड़िए, इस एक पौधे के तने और पत्ते से सफेद बाल हमेशा के लिए होंगे काले

इन राशियों के लोग खेल में रखते हैं खास रुचि, खूब पाते हैं नाम और शौहरत

Banke Bihari Temple in SC: "यह एक निजी मंदिर है..."; सुप्रीम कोर्ट में बांके बिहारी मंदिर के स्वामित्व को लेकर चल रही सुनवाई 

Zodiac Signs: अगस्त में इन 3 राशि वालों के जीवन में आ सकता है तूफान, कोई भी फैसला लेने से पहले करें विचार

BBAU Admission 2025: बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी में इन 24 स्किल बेस्ड कोर्स में आवेदन का मौका, जानें डिटेल्स

क्या आप जानते हैं कि सुबह उठने और रात में सोने का सबसे अच्छा समय क्या है?

IIT से MTech और फिर UPSC, पकौड़ी बेचने वाले की बेटी ने कर दिखाया कमाल, जानें दीपेश कुमारी की संघर्ष गाथा

SSC Protest: उम्मीदवारों को मिलेगा दूसरा मौका? SSC परीक्षा पर चेयरमैन का बड़ा बयान, जानें क्यों मचा है घमासान

एसएससी हाल ही में हुई चयन पद चरण 13 की परीक्षा को रद्द नहीं करेगा बल्कि प्रभावित उम्मीदवारों के लिए दोबारा परीक्षा आयोजित कर सकता है, जानें क्या है पूरा मामला जिसमें एसएससी और स्टूडेंट्स के बीच मचा हुआ है घमासान...

Latest News
SSC Protest: उम्मीदवारों को मिलेगा दूसरा मौका? SSC परीक्षा पर चेयरमैन का बड़ा बयान, जानें क्यों मचा है घमासान

SSC Exams

SSC के चेयरमैन एस गोपालकृष्णन ने सोमवार को कहा कि आयोग हाल ही में आयोजित चयन पद चरण 13 की परीक्षा को रद्द नहीं करेगा बल्कि उन प्रभावित उम्मीदवारों के लिए दोबारा परीक्षा आयोजित कर सकता है जिन्हें उचित अवसर नहीं मिल पाया. संस्था ने परीक्षा विक्रेता एडुक्विटी करियर टेक्नोलॉजीज को भी पत्र लिखकर फर्म से 24 जुलाई से 1 अगस्त तक की परीक्षा अवधि के दौरान सामने आए सभी मुद्दों का समाधान करने को कहा है.

चेयरमैन ने कहा, 'हम आंकड़ों का विश्लेषण कर रहे हैं. अगर हमें एक भी उम्मीदवार ऐसा मिलता है जिसके साथ अन्याय हुआ है तो हम उसके लिए दोबारा परीक्षा आयोजित करेंगे.

क्यों एसएससी की परीक्षा में स्टूडेंट्स को करना पड़ा दिक्कत का सामना?

एसएससी एक वैधानिक निकाय है जो मंत्रालयों, विभागों और दूसरे सरकारी संगठनों में विभिन्न पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित करता है. 24 जुलाई से 1 अगस्त के बीच 142 शहरों के 194 केंद्रों पर आयोजित चरण 13 की परीक्षा अचानक रद्द होने, सॉफ्टवेयर क्रैश होने, बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन में विफलता और गलत केंद्र आवंटन जैसी समस्याओं से जूझती रही. परीक्षा के दौरान लगभग 5 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए.

इन व्यवधानों के कारण पिछले सप्ताह दिल्ली भर में विरोध प्रदर्शनों की लहर चल पड़ी, जिससे हजारों अभ्यर्थी सड़कों पर उतर आए और सोशल मीडिया पर भी कड़ी प्रतिक्रिया हुई.

चेयरमैन ने स्वीकारी मिसमैनेजमेंट की बात

एएनआई से बात करते हुए चेयरमैन ने तकनीकी गड़बड़ियों और उम्मीदवारों को दूर-दराज के केंद्र दिए जाने सहित मिस-मैनेजमेंट की बात स्वीकार की। उन्होंने आश्वासन दिया कि आने वाले महीनों में सभी समस्याओं का समाधान कर लिया जाएगा. उन्होंने आगे कहा, 'हम आने वाले महीनों में सुधार करेंगे और योजना बनाएंगे.'

उम्मीदवारों की तत्काल चिंता को दूर करने के लिए 2 अगस्त को तीन शिफ्ट में अतिरिक्त परीक्षाएं आयोजित की गईं. दो केंद्रों एक दिल्ली (पवन गंगा) और दूसरा उत्तर प्रदेश (एजुकासा) में परीक्षा रद्द कर दी गई जिससे लगभग 2,500 छात्र प्रभावित हुए. 2 अगस्त को लगभग 16,600 उम्मीदवारों को दोबारा परीक्षा के लिए बुलाया गया था, लेकिन केवल 8,048 उम्मीदवार ही इस परीक्षा में शामिल हुए.

जरूरी हुआ तो दोबारा कराया जाएगा एग्जाम

अध्यक्ष ने कहा कि अगर जरूरी हुआ तो एसएससी प्रभावित उम्मीदवारों के लिए दोबारा परीक्षा आयोजित करेगा. चेयरमैन गोपालकृष्णन ने नए विक्रेता के साथ शुरुआती समस्याओं की बात स्वीकार की और कहा कि सिस्टम हैंग होने और माउस की खराबी जैसी खामियों के लिए जुर्माना लगाया जाएगा. हालांकि उन्होंने विक्रेताओं को हटाने के लिए उम्मीदवारों और शिक्षकों की मांग को अस्वीकार कर दिया।

उन्होंने पूछा, 'एक टेस्ट के आधार पर मैं उन्हें हटा नहीं सकता. आने वाले हफ़्तों में मैं परीक्षाएं कैसे आयोजित करूंगा? मुझे एक नया टेंडर जारी करना होगा और कंपनी तय होने में दिसंबर तक का समय लगेगा. तब तक मैं क्या करूंगा?' उन्होंने कहा, 'हमने एक सप्ताह में कंपनी के कामकाज में सुधार देखा है. शुरुआती कुछ दिनों में कुछ समस्याएं आईं, लेकिन बाद में उन्हें सुलझा लिया गया.' एसएससी को उम्मीद है कि आगामी परीक्षाएं सुचारू और बिना किसी व्यवधान के संपन्न होंगी.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement