एजुकेशन
बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी ने इस साल शुरू किए गए 24 स्किल आधारित कोर्स के लिए आवेदन मांगे हैं. जानें सारी डिटेल्स...
BBAU Admission 2025: अगर आप एडमिशन विंडो बंद होने से पहले यूनिवर्सिटी में पीजी, यूजी या डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए एडमिशन फॉर्म भरने से चूक गए हैं तो अभी भी आपके पास मौका है. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी ने इस साल शुरू किए गए 24 स्किल आधारित कोर्स के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश CUET स्कोर के आधार पर नहीं, बल्कि योग्यता के आधार पर होगा.
एडमिशन कमिटी के अध्यक्ष प्रोफेसर अमित कुमार सिंह ने कहा, 'स्नातक, स्नातकोत्तर डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स नियमित कोर्सों से अलग हैं और पहली बार स्टूडेंट्स को आधुनिक तकनीकी कौशल, पेशेवर ज्ञान और रिसर्च बेस्ड दृष्टिकोण हासिल करने के लिए पेश किए जा रहे हैं.' उन्होंने आगे कहा कि सोशल मीडिया मार्केटिंग, फ़िल्म और थिएटर एक्टिंग और एडिटिंग में पीजी डिप्लोमा कोर्स और बेकरी और कन्फेक्शनरी में सर्टिफिकेट कोर्स भी उपलब्ध हैं.
इन सबके अलावा जो स्टूडेंट्स बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी पीएचडी कोर्स करना चाहते हैं वे 8 अगस्त तक 1,000 रुपये की लेट फीस के साथ रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. समर्थ पोर्टल के माध्यम से प्रवेश के लिए लिंक उपलब्ध है. 433 पीएचडी सीटों के लिए प्रवेश होंगे जिनमें बीबीएयू के मेन कैंपस में 33 विषयों में 401 सीटें और अमेठी स्थित सैटेलाइट कैंपस में सात विषयों में 32 सीटें शामिल हैं. इसके लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये जबकि एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क देना होगा.
पीएचडी एडमिशन संबंधी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार टोल-फ्री नंबर 18001805789 पर संपर्क कर सकते हैं या chairmanacmcbbau@gmail पर ईमेल कर सकते हैं. यूनिवर्सिटी ने आवेदकों को डिटेल्ड गाइडलाइंस पढ़ने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.bbau.ac.in पर एडमिशन बुलेटिन को ध्यानपूर्वक पढ़ने की सलाह दी है. रजिस्ट्रेशन https://bbauadm.samarth.edu.in पोर्टल के माध्यम से जमा किए जा सकते हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.