जस्सी जैसा कोई नहीं, लेकिन सिराज किसी से कम भी नहीं, इंग्लैंड के खिलाफ बन गए मैच विनर
B.Sc से LLB और फिर गवर्नर की कुर्सी तक, जानें सत्यपाल मलिक के पास थीं कौन-कौन सी डिग्रियां?
Elon Musk से सीखें कामयाबी का फॉर्मूला, जानें वो 5 आदतें जिसने बनाया Successful
Bihar SSC CGL Vacancy 2025: BSSC ने 1481 पदों पर निकाली वैकेंसी, 18 अगस्त से भरें फॉर्म
टेक-ऑटो
आदित्य कटारिया | Jun 27, 2025, 06:55 PM IST
1.परफॉर्मेंस
जीटी 63 और जीटी 63 प्रो दोनों ही पावरफुल 4 लीटर के ट्विन-टर्बो V8 इंजन के साथ आते हैं जो कमाल के परफॉर्मेंस देते है.
2.टॉप स्पीड
मर्सिडीज GT 63 और 63 प्रो की टॉप स्पीड 315 और 317 किमी/घंटा बताई गई है. मर्सिडीज GT 63 सिर्फ 3.2 सेकंड में 0 - 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और GT 63 प्रो को 3.1 सेकंड का समय लगता है.
3.टेक्नोलॉजी
मर्सिडीज की स्पोर्ट्स कार GT 63 और GT 63 प्रो मैटिक+ लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ आती है. इसमें AMG राइड कंट्रोल प्लस सस्पेंशन, एक्टिव रियर-व्हील स्टीयरिंग और AMG डायनेमिक सिलेक्ट जैसे जबरदस्त फीचर्स आते है जो शानदार ड्राइविंग एक्सपीरियंस देते हैं.
4.इंटीरियर
दोनों कारों में लक्जरी और कमाल का इंटीरियर मिलता है. कारों का केबिन प्रीमियम स्पोर्ट्स सीटों और AMG परफॉरमेंस स्टीयरिंग व्हील के साथ लग्जरी और स्पोर्टीनेस का एक बेहतरीन मिश्रण प्रदान करता है. कार में मॉडर्न इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है जो ड्राइवर को सारी जानकारी देता हैं.