Twitter
Advertisement

CBSE Class 10 Supplementary Result 2025: सीबीएसई ने जारी किया 10वीं का सप्लीमेंट्री रिजल्ट, 48.68% स्टूडेंट्स हुए पास

Mohammed Siraj का क्या है डाइट प्लान और कैसे रखते हैं फिट? इंग्लैंड दौरे पर फेंक दी 1000 से ज्यादा गेंदें

UPTAC Counselling 2025: यूपीटेक राउंड 2 सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी, uptac.admissions.nic.in पर ऐसे करें चेक

इस तरीके से डाइट में शामिल कर लिए ये 5 फल तो नसों से बाहर हो जाएगा बैड कोलेस्ट्रॉल, हार्ट भी रहेगा हेल्दी

Ayushman Card: इलाज की राह में रोड़ा, 'आयुष्मान भारत योजना' से किनारा काट रहे निजी अस्पताल, क्या है वजह?

जस्सी जैसा कोई नहीं, लेकिन सिराज किसी से कम भी नहीं, इंग्लैंड के खिलाफ बन गए मैच विनर

Satyapal Malik Networth: जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गये, जानें कितनी नेटवर्थ के थे मालिक

B.Sc से LLB और फिर गवर्नर की कुर्सी तक, जानें सत्यपाल मलिक के पास थीं कौन-कौन सी डिग्रियां?

Elon Musk से सीखें कामयाबी का फॉर्मूला, जानें वो 5 आदतें जिसने बनाया Successful

Bihar SSC CGL Vacancy 2025: BSSC ने 1481 पदों पर निकाली वैकेंसी, 18 अगस्त से भरें फॉर्म

EV Cars In India: ये हैं देश की सबसे किफायती Electric कारे, सिंगल चार्ज में मिलेगी 528 KM तक की रेंज

EV Cars In India: भारत में बढ़ते इलेक्ट्रिक कारों के विस्तार के बीच सबसे आगे टाटा मोटर्स ही दिखती है. हालांकि अब एमजी और Hyundai ने भी इस मार्केट को कैप्चर करने की कोशिशें शुरू कर दी हैं.

कृष्णा बाजपेई | Jul 17, 2022, 06:16 PM IST

1.Tata Nexon EV Max

Tata Nexon EV Max
1

नेक्सॉन भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली ईवी कार माना जा रही है. नेक्सान की बात करें इसमें 40.5kWh का पॉवरफुल लीथियम आयन बैटरी है. रेंज की बात करें तो टाटा नेक्सॉन ईवी मैक्स एक बार चार्ज होकर ARAI सर्टिफाइड 437 किमी तक चल सकती है. इसकी कीमत की बात की जाए तो Tata Nexon EV Max की एक्स शोरूम कीमत 17.74 लाख रुपये से लेकर 19.24 लाख रुपये तक है.

Advertisement

2.Tata Tigor EV

Tata Tigor EV
2

ईवी कारों की सूची में सबसे आगे टाटा ही है और Tata Tigor EV कंपनी की फेमस कार है. इसमें परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनाइज मोटर है. यह इलेक्ट्रिक मोटर 74.7 PS की पावर और 170 Nm का टॉर्क जनरेट करती है. इस कार की बैटरी की क्षमता 26 kWh है. वहीं के रेंज की बात की जाए तो यह इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज होकर 306 किमी तक चल सकती है. जानकारी के मुताबिक Tata Tigor EV XE वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 12,49,000 रुपये है. 

3.MG ZS EV

MG ZS EV
3

भारत की ईवी कारों में MG ZS EV  का भी एक अहम नाम है. कार के पावर और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो MG ZS EV में परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनाइज मोटर है. यह इलेक्ट्रिक मोटर 176 PS की पावर और 280 Nm का टॉर्क जनरेट कर सकती है. ARAI क्लेम के मुताबिक यह एक बार चार्ज होकर 461 किमी तक चल सकती है. वहीं MG ZS EV की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 21,99,800 है. 

4.Hyundai Kona Electric

Hyundai Kona Electric
4

Hyundai Kona Electric में परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनाइज मोटर (PMSM) दी गई है. इलेक्ट्रिक मोटर की पावर 136 PS और टॉर्क 395 Nm है. इसमें 39.2kWh की बैटरी दी गई है. रेंज की बात करें तो ARAI क्लेम के अनुसार यह एक बार चार्ज होकर 452km चल सकती है. कीमत की बात की जाए तो Hyundai Kona Electric की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 23,79,000 है.

5. Kia EV6

 Kia EV6
5

Kia EV6 दो वेरिएंट में आती है. इसमें एक किफायती रियर व्हील ड्राइव और दूसरा ऑल व्हील ड्राइव है. परफॉर्मेंस की बात की जाए तो इस कार में 77.4 kWh की बैटरी दी गई है. रेंज के लिए Kia EV6 सिंगल चार्ज में 528 किमी की रेंज दे सकती है. Kia EV6 की एक्स शोरूम कीमत 59.95 लाख रुपये है. 

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement