जस्सी जैसा कोई नहीं, लेकिन सिराज किसी से कम भी नहीं, इंग्लैंड के खिलाफ बन गए मैच विनर
B.Sc से LLB और फिर गवर्नर की कुर्सी तक, जानें सत्यपाल मलिक के पास थीं कौन-कौन सी डिग्रियां?
Elon Musk से सीखें कामयाबी का फॉर्मूला, जानें वो 5 आदतें जिसने बनाया Successful
Bihar SSC CGL Vacancy 2025: BSSC ने 1481 पदों पर निकाली वैकेंसी, 18 अगस्त से भरें फॉर्म
टेक-ऑटो
डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Jul 07, 2022, 04:09 PM IST
1.ADMS Boxer Electric Bike
यह ईवी बैंगलोर के ग्रीन व्हीकल एक्सपो में ADMS Boxer नाम की एक ईवी बाइक लॉन्च की है जो कि सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रही है. वहीं इसके नाम को लेकर यह माना जा रहा है कि यह हीरो की स्प्लेंडर से ही इन्सपायर्ड है.
2.ADMS Boxer EV Range
इस इलेक्ट्रिक बाइक को लेकर कोई खास जानकारी तो सामने नहीं आई है लेकिन यह जरूर पता चला है कि इस बाइक की रेंज करीब 140 किलोमीटर तक की है और यह उस स्थिति पर होगा जब इसे इको मोड पर चलाया जाएगा. इसमें लीथियम ऑयन की हब माउंटेड बैटरी लगी है जो कि ईवी को जबरदस्त पावर प्रदान करती है.
3.ADMS Boxer'S Features
इसके अलावा इस ईवी बाइक के फीचर्स की बात करें तो यह लगभग स्प्लेंडर जैसी ही दिखती है. इस बाइक में लुक के लिहाज से रेकटेंगुलर हेडलैंप, फ्रंट काउल, फ्रंट और रियर मडगार्ड के साथ ही फ्यूल टैंक, सीट डिजाइन और ग्रैब रेल दिया गया है. यदि कोई पहली नजर में इसे देखेगा तो निश्चित ही वो इसे स्प्लेंडर समझ कर असमंजस में पड़ जाएगा.
4.ADMS Boxer's Features
इसके अलावा ADMS Boxer टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर का सस्पेंशन सेटअप भी स्प्लेंडर से काफी मिलता-जुलता है. हालांकि एक इलेक्ट्रिक बाइक होने के नाते ADMS Boxer में कुछ यूनिक फीचर्स भी दिए गए हैं. इसमें अलग-अलग हैंडलबार डिजाइन और पोजिशनिंग, क्रोम-टिप्ड ग्रिप्स और यूनिक स्विच क्यूब है.
5.ADMS Boxer EV Charging Time
वहीं चार्जिंग टाइम की बात करें तो चार्जिंग में 4-8 घंटे लगते हैं. इसकी बैटरी 3 साल तक चलती है. कुछ स्पेसिफिकेशंस में सेंटर लॉकिंग, एंटी-थेफ्ट अलार्म और कीलेस एंट्री शामिल हैं.ऐसे में आप स्प्लेंडर के लुक में ईवी का मजा ले सकते हैं.