Twitter
Advertisement

CBSE Class 10 Supplementary Result 2025: सीबीएसई ने जारी किया 10वीं का सप्लीमेंट्री रिजल्ट, 48.68% स्टूडेंट्स हुए पास

Mohammed Siraj का क्या है डाइट प्लान और कैसे रखते हैं फिट? इंग्लैंड दौरे पर फेंक दी 1000 से ज्यादा गेंदें

UPTAC Counselling 2025: यूपीटेक राउंड 2 सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी, uptac.admissions.nic.in पर ऐसे करें चेक

इस तरीके से डाइट में शामिल कर लिए ये 5 फल तो नसों से बाहर हो जाएगा बैड कोलेस्ट्रॉल, हार्ट भी रहेगा हेल्दी

Ayushman Card: इलाज की राह में रोड़ा, 'आयुष्मान भारत योजना' से किनारा काट रहे निजी अस्पताल, क्या है वजह?

जस्सी जैसा कोई नहीं, लेकिन सिराज किसी से कम भी नहीं, इंग्लैंड के खिलाफ बन गए मैच विनर

Satyapal Malik Networth: जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गये, जानें कितनी नेटवर्थ के थे मालिक

B.Sc से LLB और फिर गवर्नर की कुर्सी तक, जानें सत्यपाल मलिक के पास थीं कौन-कौन सी डिग्रियां?

Elon Musk से सीखें कामयाबी का फॉर्मूला, जानें वो 5 आदतें जिसने बनाया Successful

Bihar SSC CGL Vacancy 2025: BSSC ने 1481 पदों पर निकाली वैकेंसी, 18 अगस्त से भरें फॉर्म

Hyundai Creta से टक्कर के लिए Maruti-Toyota ने मिलाया हाथ, जल्द आएगी कॉम्पैक्ट SUV

Maruti Suzuki ने Toyota से साथ मिलकर पहले Ertiga के मॉडल पर एक नई कार साझा तरीके से बनाई थी. अब दोनों मिलकर एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी बनाने वाली है जिसकी सीधी टक्कर ह्युंडई क्रेटा से होगा.

Hyundai Creta से टक्कर के लिए Maruti-Toyota ने मिलाया हाथ, जल्द आएगी कॉम्पैक्ट SUV

डीएनए हिंदी: भारत की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) और Toyota Kirloskar Motor (टोयोटा किर्लोस्कर मोटर) ने भारत में अपनी योजनाओं को लेकर एक बड़ा आधिकारिक ऐलान किया है. इस ऐलान के मुताबिक एसयूवी मॉडल पर साथ मिलकर काम कर रहे हैं. यह वाहन अगस्त से टीकेएम के प्लांट में बनना शुरू हो जाएगा.

दोनों ब्रांड्स से एक मिड-साइज एसयूवी लॉन्च किए जाने की अटकलें लगाई गई हैं कि Toyota Hyryder (टोयोटा हाइरायडर) को आधिकारिक तौर पर 1 जुलाई को शोकेस किया जाएगा. मारुति सुजुकी की नई एसयूवी का भी अगले महीने ग्लोबल डेब्यू होगा. एक प्रेस विज्ञप्ति में टोयोटा-सुजुकी ने पुष्टि की है कि नई एसयूवी का उत्पादन अगस्त 2022 में कर्नाटक के बिदादी में टोयोटा की उत्पादन सुविधा में शुरू होगा. 

हालांकि इन दोनों ने ही इस बात का जिक्र नहीं किया गया है लेकिन यह एसयूवी मिड-साइज सेगमेंट में उतारी जाएगी, जहां मौजूदा समय में ह्यूंदै क्रेटा, किआ सेल्टोस, टाटा हैरियर और अन्य वाहनों का दबदबा है. आधिकारिक बयान में यह भी पुष्टि की गई है कि नया एसयूवी मॉडल सुजुकी द्वारा विकसित किया गया है.

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड और टीकेएम (टोयोटा किर्लोस्कर मोटर प्राइवेट लिमिटेड) भारत में इस एसयूवी को क्रमशः सुजुकी और टोयोटा के नए मॉडल के तौर पर बेचेंगी. इसके अलावा वाहन निर्माता नए मॉडल को अफ्रीका सहित भारत के बाहर के बाजारों में निर्यात करने की भी योजना बना रही हैं. 
 
नई एसयूवी को माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन के साथ पेश किया जाएगा. माइल्ड हाइब्रिड यूनिट सुजुकी द्वारा विकसित की गई है, जो कि माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ 1.5-लीटर K15C डुअलजेट पेट्रोल इंजन होगा. यह इंजन इस समय Brezza, XL6, Ertiga और Ciaz में इस्तेमाल किया गया है. यह इंजन 103 bhp का पावर और 137 Nm का टार्क जेनरेट करता है. ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक शामिल होंगे.

सिंगल चार्ज पर 1,000 किमी चलेगी ये इलेक्ट्रिक कार, जानिए सड़कों पर कब दौड़ेगी ये ईवी

टोयोटा का स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड यूनिट एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन होगा. यह इंजन कथित तौर पर लगभग 116 PS का पावर जेनरेट करने के लिए है और इसे एक ई-सीवीटी यूनिट से जोड़ा जाएगा.  माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम FWD और AWD सिस्टम के साथ आएगा, जबकि स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड यूनिट सेल्फ-चार्जिंग और FWD (फ्रंट-व्हील ड्राइव) सिस्टम के साथ आएगा. 

केवल 7 रुपये में 100 किमी चलेगी ये Electric Bike, चालान की टेंशन खत्म!

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement