Twitter
Advertisement

CBSE Class 10 Supplementary Result 2025: सीबीएसई ने जारी किया 10वीं का सप्लीमेंट्री रिजल्ट, 48.68% स्टूडेंट्स हुए पास

Mohammed Siraj का क्या है डाइट प्लान और कैसे रखते हैं फिट? इंग्लैंड दौरे पर फेंक दी 1000 से ज्यादा गेंदें

UPTAC Counselling 2025: यूपीटेक राउंड 2 सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी, uptac.admissions.nic.in पर ऐसे करें चेक

इस तरीके से डाइट में शामिल कर लिए ये 5 फल तो नसों से बाहर हो जाएगा बैड कोलेस्ट्रॉल, हार्ट भी रहेगा हेल्दी

Ayushman Card: इलाज की राह में रोड़ा, 'आयुष्मान भारत योजना' से किनारा काट रहे निजी अस्पताल, क्या है वजह?

जस्सी जैसा कोई नहीं, लेकिन सिराज किसी से कम भी नहीं, इंग्लैंड के खिलाफ बन गए मैच विनर

Satyapal Malik Networth: जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गये, जानें कितनी नेटवर्थ के थे मालिक

B.Sc से LLB और फिर गवर्नर की कुर्सी तक, जानें सत्यपाल मलिक के पास थीं कौन-कौन सी डिग्रियां?

Elon Musk से सीखें कामयाबी का फॉर्मूला, जानें वो 5 आदतें जिसने बनाया Successful

Bihar SSC CGL Vacancy 2025: BSSC ने 1481 पदों पर निकाली वैकेंसी, 18 अगस्त से भरें फॉर्म

Auto Expo 2023 से पहले नोएडा पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक डायवर्जन, घर से निकलने से पहले देख लें

Noida Traffic Police Auto Expo: इस साल के ऑटो एक्सपो से पहले नोएडा पुलिस ने पूरा ट्रैफिक प्लान बता दिया है जिससे आने-जाने वालों को दिक्कत न हो.

Auto Expo 2023 से पहले नोएडा पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक डायवर्जन, घर से निकलने से पहले देख लें

Auto Expo 2023

डीएनए हिंदी: ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट (Noida Expo Mart) में आज यानी 11 जनवरी के ऑटो एक्सपो 2023 की शुरुआत हो रही है. भीड़-भाड़ की संभावना देखते हुए नोएडा पुलिस ने पूरा ट्रैफिक प्लान (Noida Traffic Plan) जारी कर दिया है. कुछ जगह डायवर्जन लगाए गए हैं और कुछ जगहों पर सड़कों को बंद किया गया है. आम जनता के लिए ऑटो एक्सपो (Auto Expo) 14 जनवरी से शुरू होगा और 18 जनवरी तक चलेगा. उससे पहले 11 और 12 जनवरी को मीडिया के लिए और 13 जनवरी को कारोबारियों को एंट्री दी जाएगी. इस ऑटो एक्सपो में देश-दुनिया की बड़ी से बड़ी कंपनियां अपनी शानदार गाड़ियां लॉन्च करती हैं. साथ ही, भविष्य के लिए अपने मॉडल और प्रोटोटाइप पेश करती हैं.

नोएडा पुलिस के ट्रैफिक प्लान के मुताबिक, दिल्ली से आने वाली गाड़ियां नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस पकड़कर गलगोटिया यूनिवर्सिटी के पास वाले एग्जिट से निकलेंगी और सीधे एक्सपोमार्ट पहुंच जाएंगी. बड़े गोल चक्कर के पास इन गाड़ियों की पार्किंग का इंतजाम कियागया है. वहां से एक्सपो मार्ट जाने के लिए शटल सेवाएं चलाई जा रही हैं. गाजियाबाद से आने वाली गाड़ियां नेशनल हाइवे 24 से किसान चौक, बिसरख, सूरजपुर, एलजी गोलचक्कर और शारदा गोलचक्कर होते हुए बड़े गोलचक्कर पर बनी पार्किंग तक पहुंचेंगी.

यह भी पढ़ें- दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में कम हुई ठंड लेकिन कोहरा जारी, जानिए कब लौटेगी शीतलहर

Auto Expo Parking
इसके अलावा, आगरा, मथुरा और दूसरे शहरों से आने वाले गाड़ियां जीरो प्वाइंट से एग्जिट लेकर गलगोटिया पहुंच जाएंगे. इनके लिए भी गाड़ी पार्क करने की सुविधा बड़े गोलचक्कर के पास ही है. ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे से आने वाले लोग सिरसा गोलचक्कर से कस्बा कसाना, होंडा चौक, Pi-3 गोलचक्कर और IFS विला होते हुए एक्सपोमार्ट और फिर बड़े गोलचक्कर तक पहुंचंगी. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस पर जाम होने की स्थिति में लोग ईस्टर्म पेरिफेरल एक्सप्रेस वे होकर लौट सकते हैं.

यह भी पढ़ें- 2022 में सबसे प्रदूषित शहर रहा दिल्ली, जानिए गाजियाबाद और नोएडा का क्या है हाल

एक्सपोमार्ट गोलचक्कर के पास जाम होने की स्थिति में हिंडन एग्जिट के पास से सर्विस लेन पकड़कर संस्कृति मंत्रालय टी प्वाइंट , पुस्ता रोड और फिर बड़े गोल चक्कर की पार्किंग तक जा सकते हैं. लौटने  के लिए भी यही रास्ता काम का हो सकता है. नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने साफ कहा है कि ऑर्गनाइनर्स की एंट्री के लिए जो गेट बनाए गए हैं, वे सिर्फ़ उन्हीं का इस्तेमाल करें. VIP और VVIP के लिए पार्किंग का इंतजाम एक्सपोमार्ट परिसर में ही किया गया है. किसी भी तरह की समस्या होने की स्थिति में हेल्पलाइन नंबर  9971009001 पर फोन करके मदद मांगी जा सकती है.

यह भी पढ़ें- Auto Expo में लॉन्च होगी नई Hyundai Grand i10 Nios कार, जानें इसकी खासियत

ऑटो एक्सपो में लॉन्च होंगी 75 गाड़ियां
आपको बता दें कि ऑटो एक्सपो के इस 16वें संस्करण में गाड़ी बनाने वाली 48 कंपनियां और 114 इंडस्ट्री स्टेक होल्डर्स हिस्सा ले रही हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल कम से कम 75 गाड़ियां लॉन्च होने वाली हैं. हर दो साल पर होने वाला यह कार्यक्रम कोरोना महामारी की वजह से 2020 और 2022 में नहीं हो पाया था. एक अनुमान के मुताबिक, ऑटो एक्सपो में इस साल 6 लाख से ज्यादा लोग आएंगे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement