दिल्ली
दिल्ली के नए सीएम का ऐलान अब तक नहीं हुआ, लेकिन भाजपा विधायक रेखा गुप्ता के एक पोस्ट ने सियासी हलचल बढ़ा दी है. इससे संकेत मिल रहे हैं कि पार्टी में अंदरखाने अगले सीएम का नाम तय हो चुका है.
दिल्ली का नया मुख्यमंत्री कौन होगा- फिलहाल हर जुबां पर यही एक सवाल है. बुधवार शाम सात बजे के बाद भाजपा विधायक दल के नेता का ऐलान हो जाएगा. इससे पहले बुधवार दोपहर में पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक हुई. जानकारी के मुताबिक बैठक में चार नामों की लिस्ट बनाई गई. विधायक दल की बैठक में इन्हीं चार में से किसी एक को नेता चुना जाना तय है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली के सीएम के लिए आरएसएस की पहली पसंद रेखा गुप्ता हैं. रेखा गुप्ता विधायक दल की नेता चुनी जाती हैं या नहीं, ये तो आज शाम को पता चलेगा, लेकिन इससे पहले उनके एक सोशल मीडिया पोस्ट ने कुछ संकेत जरूर दे दिए हैं.
रेखा गुप्ता ने भाजपा संसदीय बोर्ड की मीटिंग खत्म होने के ठीक बाद एक्स पर ये पोस्ट किया है. अपने समर्थकों को सबोधित इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि आप सबका विश्वास मेरे इरादों को और अधिक सशक्त बनाता है. यह आपका समर्थन ही है जो हर दिन मुझे नई ऊर्जा और प्रेरणा देता है. आगे उन्होंने लिखा है कि साथ मिलकर हम हर लक्ष्य को हासिल करेंगे और नई ऊंचाइयों को छूएंगे. इस पोस्ट से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि पार्टी के अंदर रेखा गुप्ता को सीएम बनाने का फैसला हो चुका है.
आप सबका विश्वास मेरे इरादों को और अधिक सशक्त बना रहा है। यह आपका समर्थन ही है जो हर दिन मुझे नई ऊर्जा और प्रेरणा देता है। साथ मिलकर हम हर लक्ष्य को हासिल करेंगे और नई ऊंचाइयों को छूएंगे।#shalimarbaghvidhansabhabjp #BjpForDevelopment #RekhaGupta… pic.twitter.com/Kpc7Jl4jLC
— Rekha Gupta (@gupta_rekha) February 19, 2025
50 साल की रेखा गुप्ता शालीमार बाग सीट से पहली बार विधायक चुनी गईं हैं. वे दिल्ली भाजपा की महासचिव और महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. इसके अलावा वह दक्षिण दिल्ली नगर निगम की मेयर रह चुकी हैं. वे लंबे समय से आरएसएस के साथ जुड़ी हुई हैं और पार्टी को मजबूत बनाने में जमीनी स्तर पर काम करने का अनुभव है. वे वैश्य समुदाय से हैं जो भाजपा का कोर वोटर माना जाता है. महिला होना भी उनके पक्ष में जाता है क्योंकि किसी राज्य में भाजपा ने महिला को मुख्यमंत्री नहीं बनाया है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को आए थे. इसके जरिए भाजपा को 27 साल बाद दिल्ली में सत्ता हासिल हुई. इसके बाद से ही अगले मुख्यमंत्री को लेकर कयास लगने शुरू हो गए थे. अब लग रहा है कि दिल्ली को चौथी महिला मुख्यमंत्री मिल सकती है. इससे पहले सुषमा स्वराज, शीला दीक्षित और आतिशी दिल्ली की सीएम रह चुकी हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.