Twitter
Advertisement

EC On Sir Issues: देश में Sir की दिशा में बड़ा कदम, चुनाव आयोग ने राज्यों को जारी किए नये दिशा निर्देश

IIT बॉम्बे में स्टूडेंट ने छत से कूदकर दी जान, कारण पता लगाने में जुटी पुलिस

Oldest Frozen Embryo Baby: विज्ञान का चमत्कार! 1994 में स्टोर किए गए भ्रूण से 30 साल बाद जन्मा दुनिया का सबसे 'बुजुर्ग नवजात' 

PM Kisan 20th Installment: पीएम किसान योजना की किस्त प्रधानमंत्री ने आज बनारस से की ट्रांसफर, पैसा आया या नहीं? 5 मिनट में चेक करें

12th फेल के लिए विक्रांत मैसी ने चार्ज की थी इतनी रकम, जानें नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले एक्टर की नेटवर्थ

कैसी होनी चाहिए Arthritis मरीजों की डाइट? जानें Uric Acid को कंट्रोल में रखने के लिए क्या खाएं, क्या नहीं

दोपहर के किन 2 घंटों के दौरान डूबने से होती है सबसे ज्यादा मौत? नदी-झरने या पूल में जाने से पहले पढ़ें ये खबर

Tatkal tickets New Rule:अब एक व्यक्ति कितने तत्काल टिकट बुक कर सकता है? जानिए रेलवे का नया नियम

Box office report: सन ऑफ सरदार या धड़क 2, ओपनिंग डे पर किस फिल्म ने की धांसू कमाई, यहां जानें

White Hair Solution: 30 मिनट में सफेद बाल होंगे परमानेंट Blackish-Brown, इन 3 पत्तियों से तैयार करें घर पर हर्बल डाई

रोहित शर्मा-कोहली के बिना इंग्लैंड दौरे पर Team India के लिए क्या मुश्किलें आएंगी, इनसे कैसे निबटेगी टीम?

विराट और रोहित के बिना टेस्ट दौरे के लिए इंग्लैंड जा रही टीम को देखते और उसका अवलोकन करते हुए ये स्वतः स्पष्ट हो जाता है कि बिना विराट कोहली और रोहित शर्मा के शायद ही टीम इंडिया विदेशी भूमि पर मन मुताबिक़ प्रदर्शन करने में कामयाब हो पाएं. 

Latest News
रोहित शर्मा-कोहली के बिना इंग्लैंड दौरे पर Team India के लिए क्या मुश्किलें आएंगी, इनसे कैसे निबटेगी टीम?

एक ऐसे समय में जब इंडिया की टेस्ट टीम में तमाम नए चेहरों के आने की संभावना ने क्रिकेट फैंस के चेहरे पर मुस्कराहट बिखेरी. इस खबर के बाद कि रोहित शर्मा और विराट कोहली क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट से संन्यास ले रहे हैं, क्रिकेट लवर्स के आगे चिंताओं और टीम इंडिया के सामने चुनौतियों का पहाड़ है. क्यों? कारण है जून में भारत का इंग्लैंड दौरा. भारत के अपने मुख्य खिलाड़ियों के चले जाने के बाद टेस्ट टीम एक नए रूप में सामने आने वाली है. ध्यान रहे कि भारत 20 जून से इंग्लैंड में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलने के लिए तैयार है.

माना यही जा रहा है कि इन खिलाड़ियों के संन्यास के बाद टीम में बड़े बदलाव की उम्मीद है. क्योंकि भारत इंग्लैंड दौरे के रूप में एक नई विश्व टेस्ट चैंपियनशिप खेलने जा रहा है,इसलिए भारत को एक नए नेतृत्व समूह की आवश्यकता होगी.

जैसा कि हम सभी जानते हैं टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से यह भारत के लिए एक मुश्किल वक़्त है. इसलिए कई रिपोर्ट्स ऐसी भी आई हैं जो बुमराह के अरमानों पर मट्ठा डालने का काम करती हुई नजर आ रही हैं. कहा गया है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भारत की टेस्ट कप्तानी के लिए नहीं चुना जा रहा है. यदि ऐसा होता है तो टेस्ट टीम में शुभमन गिल के लिए रास्ता साफ हो सकता है.

ये तो बात हो गयी गिल और बुमराह की. मगर जब हम विराट और रोहित के बिना टेस्ट दौरे के लिए इंग्लैंड जा रही टीम को देखते और उसका अवलोकन करते हैं तो ये स्वतः स्पष्ट हो जाता है कि बिना विराट कोहली और रोहित शर्मा के शायद ही टीम इंडिया विदेशी भूमि पर मन मुताबिक़ प्रदर्शन करने में कामयाब हो पाएं. 

हो सकता है ये बातें सुनने में थोड़ा अटपटी लगें. तो आइये जानें कि हम ऐसा क्यों कह रहे हैं. साथ ही यह भी जानें कि भविष्य में जो चुनौतियां आने वाली हैं उनसे टीम कैसे निबटेगी. 

अनुभव रहेगा एक बड़ा मुद्दा 

चाहे वो विराट कोहली रहे हों या फिर रोहित शर्मा दोनों ही खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए किसी मजबूत स्तंभ की तरह थे. दोनों ही खिलाड़ियों के गेम को देखें तो पूर्व में भी कई ऐसे मौके आए हैं जब इन्होंने अपने आप को मैदान के अनुरूप न  केवल ढाला बल्कि हारी हुई बाजियां अपने नाम कीं. 

अब जबकि यह दोनों ही खिलाड़ी  टेस्ट टीम में नहीं हैं तो इतना साफ़ है कि अनुभव के लिहाज से टीम को मैदान पर तमाम दुश्वारियों का सामना करना पड़ेगा.

कह सकते हैं कि जो रणनीतियां विराट और रोहित सिर्फ अपने अनुभव के आधार पर बना लेते थे वो नए लोगों के लिए एक बड़ा तसकज होगा.

नए कप्तान के साथ सामंजस्य बढ़ाएगा परेशानियां 

अब तक रोहित टीम इंडिया के कप्तान थे मगर अब जबकि वो रियाटर हो चुके हैं,माना जा रहा है कि टीम का अपने नए कप्तान के साथ बाकी के खिलाड़ियों का तालमेल अपनी तरह की एक अलग मुसीबत होगी.

जैसा कि हम ऊपर ही इस बात को जाहिर कर चुके हैं कि बुमराह के मुकाबले शुभनाम गिल के कप्तान बनने के ज्यादा चांस हैं, इसलिए कहा ये भी जा रहा है कि इंग्लैंड जा रही टीम के सामने जूनियर-सीनियर एक बड़ा मुद्दा बन सकता है.

जो कहीं न कहीं टीम की परफॉरमेंस को प्रभावित करेगा और हो ये भी सकता है कि टीम में खिलाड़ियों के बीच में आपसी गतिरोध बढ़ें. 

विराट और रोहित के जाने से टूट गाय है टीम का मिडिल आर्डर 

भारत को न केवल एक नए कप्तान की आवश्यकता होगी, जो संभवतः गिल होंगे, बल्कि उन्हें शर्मा और कोहली दोनों के संन्यास से खाली हुई जगह को भी भरना होगा. दोनों ने भारत के शीर्ष क्रम में महत्वपूर्ण स्थान हासिल किया, जिसमें शर्मा ने ओपनर की भूमिका निभाई, जबकि कोहली चौथे नंबर पर आते थे. 

इन दोनों स्थानों के लिए कई दावेदार हैं, जिनमें से कुछ दोनों ही भूमिका निभाने के लिए पर्याप्त रूप से फिट हैं. टेस्ट के नियमित खिलाड़ी गिल और केएल राहुल दोनों भूमिकाएं निभा सकते हैं, जबकि करुण नायर कोहली की जगह नंबर 4 पर खेलने के लिए एकदम सही हो सकते हैं.

इस बीच, भारत ओपनिंग स्पॉट पर रोहित शर्मा की जगह लेने के लिए साई सुदर्शन को विकल्प के रूप में शामिल कर सकता है. गुजरात टाइटन्स के बाएं हाथ के बल्लेबाज पिछले हफ़्ते लीग के अस्थायी रूप से निलंबित होने से पहले आईपीएल 2025 ऑरेंज कैप के दावेदारों में से एक थे.

क्या अपना जोश हाई रख पाएगी टीम इंडिया 

जैसा कि हम ऊपर ही इस बात को जाहिर कर चुके हैं कि टेस्ट टीम से विराट और रोहित के जाने और नए कप्तान के आने से टीम की परफॉरमेंस पर असर पड़ेगा, इसलिए बड़ा सवाल यह भी है कि क्या इस निर्णायक दौर में अपना जोश हाई रख पाएगी टीम इंडिया?

ध्यान रहे लम्बे समय तक एक साथ खेलने वाली टीम इंडिया अपने टेस्ट प्रारूप में एक बड़े बदलाव की साक्षी बन रही है.  कमान युवाओं के हाथ में आने वाली है इसलिए भले ही खिलाड़ियों में उत्साह हो मगर सही एनर्जी साही दिशा में कैसे लगे ये एक चैलेन्ज तो है. 

अपने इस नए प्रारूप में टीम इंडिया कैसा प्रदर्शन करती है? उसका जोश हाई रहता है या नहीं तमाम सवालों के जवाब हमें वक़्त देगा.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement