स्पोर्ट्स
बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की आईपीएल जीत का जश्न त्रासदी में बदल गया. यह तब हुआ जब चिन्नास्वामी स्टेडियम में भगदड़ में 11 लोगों की जान चली गई. मामले पर गौतम गंभीर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और तमाम गहरी बातें की हैं.
भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने बुधवार रात रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के आईपीएल 2025 के जीत के जश्न के दौरान मची भगदड़ पर गहरी चिंता जताई, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और 47 अन्य घायल हो गए. ध्यान रहे कि एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई इस दुखद घटना ने भीड़ प्रबंधन और बड़े सार्वजनिक समारोहों के दौरान बेहतर सुरक्षा उपायों की आवश्यकता के बारे में देश भर में चर्चा को जन्म दिया है.
मीडिया से बात करते हुए गंभीर ने इस बात पर जोर दिया कि इस तरह के जश्न कभी भी मानव जीवन की कीमत पर नहीं होने चाहिए.
पूर्व विश्व कप विजेता सलामी बल्लेबाज ने कहा, 'मैं हमेशा से इस बात पर विश्वास करता रहा हूं कि हमें रोड शो करने की जरूरत नहीं है. मैं जब खेलता था तब भी इस बात पर विश्वास करता था. 2007 में विश्व कप जीतने के बाद भी मैंने यही बात कही थी कि हमें रोड शो नहीं करने चाहिए. जीवन अधिक महत्वपूर्ण है, और मैं भविष्य में भी यह बात कहता रहूंगा.'
गंभीर ने आयोजकों से सार्वजनिक समारोहों की संरचना पर नए सिरे से विचार करने का आग्रह किया.
गंभीर ने सुझाव दिया कि वे अधिक नियंत्रित विकल्पों पर विचार करें.'भविष्य में, हमें इन रोड शो की योजना बनाते समय थोड़ा और जागरूक होना चाहिए.
टीम इंडिया के हेड कोच ने यह भी कहा कि हम इस तरह के समारोहों को घर के अंदर आयोजित करने पर विचार कर सकते हैं. हमें ऐसा नहीं करना चाहिए था. प्रशंसक उत्साहित होते हैं, प्रशंसक वर्ग भावुक हो जाता है - लेकिन मानव जीवन से अधिक महत्वपूर्ण कुछ भी नहीं है.'
उन्होंने कहा, 'आप किसी भी स्थिति में 11 लोगों को नहीं खो सकते. मेरे लिए, रोड शो नहीं होना चाहिए था.'