Twitter
Advertisement

Numerology: बेहद भरोसेमंद होती हैं इन 4 तारीखों में जन्मी लड़कियां, प्यार या परिवार किसी को नहीं देती धोखा

Numerology: एक-दूसरे के 'कट्टर दुश्मन' होते हैं इन 2 मूलांक के लोग, सूर्य और शनि देव का रहता है प्रभाव

EC On Sir Issues: देश में Sir की दिशा में बड़ा कदम, चुनाव आयोग ने राज्यों को जारी किए नये दिशा निर्देश

IIT बॉम्बे में स्टूडेंट ने छत से कूदकर दी जान, कारण पता लगाने में जुटी पुलिस

Oldest Frozen Embryo Baby: विज्ञान का चमत्कार! 1994 में स्टोर किए गए भ्रूण से 30 साल बाद जन्मा दुनिया का सबसे 'बुजुर्ग नवजात' 

PM Kisan 20th Installment: पीएम किसान योजना की किस्त प्रधानमंत्री ने आज बनारस से की ट्रांसफर, पैसा आया या नहीं? 5 मिनट में चेक करें

12th फेल के लिए विक्रांत मैसी ने चार्ज की थी इतनी रकम, जानें नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले एक्टर की नेटवर्थ

कैसी होनी चाहिए Arthritis मरीजों की डाइट? जानें Uric Acid को कंट्रोल में रखने के लिए क्या खाएं, क्या नहीं

दोपहर के किन 2 घंटों के दौरान डूबने से होती है सबसे ज्यादा मौत? नदी-झरने या पूल में जाने से पहले पढ़ें ये खबर

Tatkal tickets New Rule:अब एक व्यक्ति कितने तत्काल टिकट बुक कर सकता है? जानिए रेलवे का नया नियम

Shubhman Gill को क्यों चुना गया टेस्ट टीम का कप्तान, 5 प्वाइंट में समझिए

अब जबकि शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम की कमान सौंप दी गयी है, तो हमारे लिए भी उन कारणों पर बात करना जरूरी हो जाता है, जिनकी बदौलत गिल आज इस कीर्तिमान को हासिल करने में कामयाब हुए हैं. 

Latest News
Shubhman Gill को क्यों चुना गया टेस्ट टीम का कप्तान, 5 प्वाइंट में समझिए

आखिरकार वो वक़्त आ गया जिसका इंतजार तमाम क्रिकेट फैंस को था. शुभमन गिल को भारत का 37वां टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया है, बीसीसीआई ने शनिवार 24 मई को मुंबई में वरिष्ठ चयन समिति की बैठक के दौरान इस निर्णय की पुष्टि की. अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति और बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने बोर्ड मुख्यालय में इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से हेडिंग्ले में शुरू होने वाली 5 टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए 18 सदस्यीय टीम चुनने के लिए बैठक की. 

गिल ने रोहित शर्मा की जगह ली है, जिन्होंने मई में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. गिल को जसप्रीत बुमराह की जगह चुना गया है, जो पहले ही तीन टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी कर चुके हैं, जिसमें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रोहित की अनुपस्थिति में दो मैच शामिल हैं.

25 साल की उम्र में गिल हाल के वर्षों में यह पद संभालने वाले सबसे युवा खिलाड़ियों में से एक बन गए हैं. हालांकि उनके पास लाल गेंद के प्रारूप में कप्तानी का अनुभव नहीं है, लेकिन उन्होंने 2024 में ज़िम्बाब्वे में पांच मैचों की टी20I सीरीज़ में भारत का नेतृत्व किया है. गिल इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटन्स के कप्तान भी हैं.

अब जबकि शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम की कमान सौंप दी गयी हैं तो हमारे लिए भी उन कारणों पर बात करना जरूरी हो जाता है जिनकी बदौलत गिल आज इस कीर्तिमान को हासिल करने में कामयाब हुए हैं. 

भविष्य की ओर देख रहा है भारत

क्रिकेट का मौजूदा स्वरूप देखते हुए ये कहने में कोई गुरेज नहीं है कि बोर्ड को ऐसा कप्तान चाहिए था, जो लॉग टर्म कप्तानी करे.  ऐसे में जब हम गिल को देखते हैं तो मिलता है कि वो एक स्टार हैं जो टीम इंडिया और सेलेक्टर्स के भरोसे पर खरे उतरेंगे.

चूंकि कप्तानी के लिए बुमराह और हार्दिक का भी नाम आ रहा था, तो दोनों ही खिलाड़ी 30 साल के हैं. कह सकते हैं कि टीम इंडिया शायद रोहित शर्मा की कप्तानी के लिए एक युवा दीर्घकालिक रिप्लेसमेंट की तलाश कर रही थी जो उन्हें गिल के रूप में मिल गया.

गिल का खेल निश्चित रूप से बेहतर हुआ है और उन्हें कप्तानी का अनुभव भी है साथ ही गिल सिर्फ 25 साल के हैं तो यक़ीनन उनमें अभी बहुत क्रिकेट बचा हुआ है. 

सिर्फ ओपनर नहीं 3 और 4 पर भी खेल सकते हैं गिल 

गिल उन चुनिंदा खिलाडियों में हैं जो ओपनर के अलावा नंबर 3 और 4 पर भी ऐतिहासिक पारी खेल सकते हैं.  ध्यान रहे टीम इंडिया ने हमेशा ही नंबर 3 और 4 के लिए संघर्ष किया है.  ऐसे में गिल के कप्तान बनने के बाद टीम की ये कमी भी दूर हो जाएगी.

वनडे में अपने को साबित कर चुके हैं गिल 

गिल ने वनडे में अच्छा प्रदर्शन किया और उन्हें इसका इनाम मिला टेस्ट और टी20 के विपरीत, गिल ने वनडे में बेहतरीन प्रदर्शन किया और आसानी से इस प्रारूप में अपनी जगह बना ली.

विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ, वह 2023 में भारत के सर्वश्रेष्ठ वनडे खिलाड़ी थे और उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया. और शायद यही वो कारण है जिसे याद करते हुए गिल को टेस्ट टीम की कमान सौंपी गयी है. 

बीसीसीआई के पास हैं विकल्प, लेकिन उनके चोटिल होने की है संभावना

गिल के कप्तान बनने से पहले तमाम नाम सुर्खियां बटोर रहे थे लेकिन हम जब उन तमाम नामों को देखते हैं तो मिलता है कि गिल के मुकाबले उनकी उम्र ज्यादा है और चूंकि उनके चोटिल होने की भी प्रबल संभावनाएं हैं. 

इसलिए बीसीसीआई के सामने गिल कहीं ज्यादा बेहतर विकल्प हैं. तमाम पूर्व क्रिकेटर्स ऐसे हैं जिनका मानना है कि अगले कई सालों तक गिल टीम और खिलाड़ियों का नेतृत्व कर सकते हैं. 

GT का कप्तान बन गिल दिखा चुके हैं अपना दम 

बतौर कप्तान गिल कैसे रहेंगे इसे समझने के लिए हमें कहीं बहुत ज्यादा दूर जाने की जरूरत नहीं है. हम आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस की परफॉरमेंस को देख सकते हैं.

इस पूरे सीजन में जीटी का कोई भी मैच उठा लिया जाए, उसे देखें और उसका अवलोकन करें तो मिलता है कि जिस रणनीति के साथ इस टूर्नामेंट में जीटी ने खेला है उसे बनाने में गिल की एक बड़ी भूमिका है.

बाकी बाद अगर गिल के खेलने की हो तो  इसमें कोई शक नहीं है कि उन्हें रन बनाने और जीतने की भूख है और अब जबकि वो बड़ी भूमिका में आ गए हैं यक़ीनन उनके नेतृत्व में टीम इंडिया नए कीर्तिमान स्थापित करेगी.  

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement