किसी से भी दोस्ती करने में नहीं होगी हिचकिचाहट, अपनाएं ये 5 असरदार तरीके
नहीं मिल रही है नौकरी, तो अपनाएं ये 5 टिप्स; तुरंत आएगा ऑफर लेटर
UP News: ड्रोन से डर फैलाने वालों पर योगी सरकार का वार, NSA और गैंगस्टर एक्ट में होगी कार्रवाई
दुनिया के इन 5 देशों के पास है सबसे ज्यादा UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स! जानें कहां है भारत
स्पोर्ट्स
भास्कर तिवारी | Feb 11, 2025, 11:02 PM IST
1.माइकल क्लार्क और काइली
माइकल क्लार्क और काइली ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट किया. इस कपल ने 15 मई 2012 को शादी कर ली. करीब 8 साल साथ रहने के बाद दोनों की जिंदगी में मोड़ आया. 12 फरवरी 2020 को क्लार्क और काइली आधिकारिक तौर पर अलग हो गए.
2.कब हुई दोनों की शादी
माइकल क्लार्क ने काइली से 15 मई 2012 को शादी कर ली थी. लेकिन 8 साल के बाद ही क्लार्क और काइली आधिकारिक तौर पर अलग हो गए.
3.300 करोड़ में हुआ तलाक
काइली और क्लार्क के बीच तलाक की सेटेलमेंट राशि 40 मिलियन डॉलर की थी. भारत के रुपये के में ये लगभग 300 करोड़ रुपये के आसपास की है.
4.तलाक के बाद बनी गर्लफ्रेंड
तलाक के बाद क्लार्क जल्द ही जेड यारब्रॉज के साथ संपर्क में आए और उन्हें अपना गर्लफ्रेंड बनाया. उनका ये रिश्ता में कुछ ठीक नहीं गुजरा.
तलाक के बाद बनी गर्लफ्रेंड
5.सरेआम मारा थप्पड़
साल 2023 में क्लार्क की गर्लफ्रेंड जेड यारब्रॉज उनको सरेआम कई थप्पड़ मारे थे. जिसकी काफी चर्चा हुई थी. क्लार्क को थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.