स्पोर्ट्स
विनेश फोगाट के मेडल विवाद से लेकर खेल रत्न अवॉर्ड तक मनु भाकर ने खुलकर बात की है. यहां जानिए उन्होंने क्या कहा है.
भारतीय शूटिंग क्वीन मनु भाकर ने नए साल से पहले ओलंपिक 204 और खेल रत्म को लेकर कई बातें की है. उन्होंने विनेश फोगाट को लेकर भी बात की है. मनु भाकर ने ओलंपिक 2024 में दो अलग-अलग मेडल जीते थे, जिसके बाद वो भाकर एक ओलंपिक में 2 मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं. इसके अलावा उन्होंने विनेश के मेडल विवाद को लेकर खेल रत्न पुरस्कार के लिए लिस्ट में शामिल न होने पर बड़ा बयान दिया है. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.
विनेश फोगाट को लेकर कही ये बात
मनु भाकर ने एबीपी से बात करते हुए विनेश फोगाट को लेकर कहा, "बहुत दुख हुआ, जब एक एथलीट इतने बड़े लेवल पर खेल रहा हो और उसका कल गोल्ड मेडल मुकाबला हो. तभी अचानक एक खबर आती है और सभी का दिल टूट जाता है. ऐसी परिस्थिति को लेकर हम किसी भी तरह से तैयारी नहीं कर सकते है. मैं समझ सकती हूं कि विनेश को लिए वो पल कितना मुश्किल रहा होगा. लेकिन मैं जानती हूं कि वो अंदर से काफी मजबूत हैं."
आपको बता दें कि ओलंपिक 2024 में विनेश फोगाट ने लगातार तीन मुकाबले जीतकर फाइनल यानी गोल्ड मुकाबलेमें जगह बनाई थी. हालांकि अगर वो गोल्ड मैच हार भी जातीं, तो सिल्वर मेडल उनका पक्का था. लेकिन विनेश फाइनल मैच के दिन तय सीमा से 100 ग्राम वजन ज्यादा निकला. विनेश 50 किलोग्राम रेसलिंग के फाइनल मे पहुंची थी और उनका तय वजन से सिर्फ 100 ग्राम वजन ज्यादा था, जिसकी वजह से वो ओलंपिक 2024 से डिस्क्वालीफाई हो गई थी.
खेल रत्न को लेकर ये बोली मनु भाकर
मनु भाकर ने खेल रत्न को लेकर कहा, "खेल रत्न बहुत सममाननीय पुरस्कार है, जिसको प्राप्त करके मैं बहुत गर्व महसूस कर रही हूं. मेरी प्राथमिकता हमेशा मेरे खेल को सर्वश्रेष्ठ करने पर होती है. देख की नागरिक और एक एथलीट होने के नाते कर्तव्य बनता है कि मैं देश के लिए ज्यादा से ज्यादा मेडल जीत सकूं. मैंने एक साल उम्मीद की थी कि मुझे अवॉर्ड मिलेगा और आगे जो भी होगा सब कुछ अच्छा ही होगा."
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.