स्पोर्ट्स
IND vs NZ Playing 11: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 12वां मुकाबला दुबई में खेला जा रहा है. इस मैच में मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का इरादा किया है. हालांक भारत अब पहले बैटिंग करते हुए नजर आएगी. कप्तान रोहित शर्मा लगातार टॉस हार रहे हैं और इस बार भी ऐसा हुआ है. वहीं इस मैच में दोनों टीमों ने एक-एक बदलवा किया है. आइए जानते हैं कि दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी है.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टूर्नामेंट में ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच के बाद दोनों टीमें सेमीफाइनल खेलने वाली है. लेकिन ये मुकाबला तय करेगा कौनसी टीम किसके साथ सेमीफाइनल खेलने वाली है. इसी वजह से सभी की नजरे इस मुकाबले पर टिकी हुई है.
दोनों कप्तानों ने प्लेइंग इलेवन में किया बदलाव
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चार स्पिनर्स खिलाए हैं. उन्होंने कीवी के खिलाफ हर्षित राणा को बाहर कर दिया है और उनकी जगह वरुण चक्रवर्ती की टीम में एंट्री हुई है. वहीं मिचेल सैंटनर ने डेवोन कॉनवे को बाहर कर दिया है और ऑलराउंडर डेरिल मिचेल को मौका दिया है.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती.
न्यूजीलैंड- विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन और विलियम ओ'रूर्के.
यह भी पढ़ें- करुण नायर की एक और सेंचुरी, रणजी ट्रॉफी जीतने के करीब पहुंचा विदर्भ
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.