स्पोर्ट्स
IND vs NZ Dream11 Prediction: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मुकाबला दुबई में खेला जाएगा. आप यहां से अपनी परफेक्ट ड्रीम 1 टीम चुन सकते हैं.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला आज यानी रविवार 2 मार्च को दुबई स्टेडियम में खेला जाएगा. ग्रुप ए में भारत दूसरे और न्यूजीलैंड पहले स्थाम पर है. हालांकि इस मैच की विजेती टीम पहले स्थान पर रहेगी. इतना ही नहीं भारत और न्यूजीलैंड मैच के बाद सेमीफाइनल की पिक्चर भी साफ हो जाएगी. मुकाबला हर बार की तरह इस बार भी रोमांचक हो सकता है. इस मैच के लिए आप यहां से अपनी परफेक्ट ड्रीम 11 टीम चुन सकते हैं और इन खिलाड़ियों को अपना कप्तान और उपकप्तान भी बना सकते हैं.
भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमों ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. हालांकि इस मैच के बाद पता चलेगा कि सेमीफाइनल में कौनसी टीम किससे भिड़ने वाली है. क्योंकि पहला सेमीफाइनल ग्रुप ए की पहली और ग्रुप बी की दूसरी टीम से होगा. वहीं दूसरा सेमीफाइनल ग्रुप ए की दूसरी और ग्रुप बी की पहली टीम के साथ होना है.
भारत और न्यूजीलैंड ड्रीम 11 टीम
विराट कोहली (कप्तान), रचिन रवींद्र, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, ग्लेन फिलिप्स, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, टॉम लेथम, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और मैट हेनरी.
दोनों देशों की पूरी टीम
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा और वरुण चक्रवर्ती.
न्यूजीलैंड- मिशेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, विल ओ'रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग और जैकब डफी.
यह भी पढ़ें- SA vs ENG: इंग्लैंड की घोर बेइज्जती, आखिरी मैच में भी साउथ अफ्रीका ने रौंदा, बिना जीते वापस लौटेंगे अंग्रेज
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.