स्पोर्ट्स
ICC Upcoming Tournament: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद अब अगले आईसीसी टूर्नामेंट कोनसा खेला जाएगा. यहां पूरा शेड्यूल देख सकते हैं.
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 19 फरवरी से 9 मार्च तक खेला गया था, जिसे टीम इंडिया ने अपने नाम कर लिया है. इससे पहले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला गया था और वो भी भारतीय टीम जीती थी. लेकिन क्या आपको पता अब अगला आईसीसी टूर्नामेंट कब औक कहां खेला जाएगा और कौनसा देश उसकी मेजबानी करेगा. आज हम क्रिकेट फैंस को अगले 6 साल के आईसीसी टूर्नामेंट का शेड्यूल बताने जा रहे हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अब कौनसा होगा आईसीसी इवेंट?
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद इसी साल आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है, जो ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. वहीं उसके अगले साल यानी 2026 में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है. फिर साल 2027 में वनडे वर्ल्ड कप और डब्ल्यूटीसी फाइनल होगा. 2028 में टी20 वर्ल्ड कप. साल 2029 मे डब्ल्यूटीसी का फाइनल खेला जाएगा. फिर 2030 में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होगा. इसके अलावा 2031 में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है.
2025 से 2031 तक का शेड्यूल
आपको बता दें कि भारत के पास अगले 6 साल तक तीन टूर्नामेंट की मेजबानी है. हालांकि दो टूर्नामेंट में भारत मेजबानी शेयर करेगा. साल 2026 में टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत और श्रीलंका के हाथों में हैं. जबकि 2029 में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मेजबानी भारत के पास है. इसके अलावा 2031 में वनडे वर्ल्ड कप भारत और बांग्लादेश में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें- देर रात रोहित शर्मा की दुबई से वापसी, अब वापस लौटे रवींद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती, जानें कब लौटेंगे विराट कोहली
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.