स्पोर्ट्स
ऑस्ट्रेलिया में पहले टेस्ट मैच से पहले मोहम्मद शमी ने और पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर के बीच कहासुनी हो गई है. मोहम्मद शमी ने कहा है कि 'बाबा की जय हो', आइए जानते है पूरा मामला
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पूर्व क्रिकेटर संचय मांजरेकर पर भड़क गए हैं. मोहम्मद शमी ने तेज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पूर्व इंस्टाग्राम के जरिए मांजरेकर पर भड़ास निकाली है. मांजरेकर ने लिखा कि उनको अपनी समझ खुद तक सीमीत रखनी चाहिए. इतनी ही नहीं उन्होंने लिखा वो अपनी समझ को बचाकर रखे.
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पोस्ट में लिखा, बाबा की जय हो. थोड़ा सा ज्ञान अपने भविष्य के लिए भी बचा लो काम आएगा संजय जी. किसी को अपना भविष्य जानना हो तो सर से मिलें.
इंस्टाग्राम पर लगाई स्टोरी
दरअसल पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने हाल ही में शमी को लेकर टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था कि चोटिल होने की वजह से वैल्यू में गिरावट आ सकती है. इसी का जवाब देते हुए शमी ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट की है. बता दें कि शमी पिछले साल के वनडे विश्वकप के फाइलन से बाहर चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में शुभमन गिल खेलेंगे या नहीं? टीम इंडिया के बॉलिंग कोच ने दिया सबसे बड़ा अपडेट
टखने की हुई थी सर्जरी
इस साल की शुरूआत में ही शमी के टखने की सर्जरी हुई थी. हालांकि शमी हाल ही में मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के पांचवे दौरे के मुकाबले में खेले थे. बंगाल के लिए खेलते हुए शमी ने 43.2 ओवर गेंदबाजी की और सात विकेट झटके थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.