Twitter
Advertisement

CBSE Class 10 Supplementary Result 2025: सीबीएसई ने जारी किया 10वीं का सप्लीमेंट्री रिजल्ट, 48.68% स्टूडेंट्स हुए पास

Mohammed Siraj का क्या है डाइट प्लान और कैसे रखते हैं फिट? इंग्लैंड दौरे पर फेंक दी 1000 से ज्यादा गेंदें

UPTAC Counselling 2025: यूपीटेक राउंड 2 सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी, uptac.admissions.nic.in पर ऐसे करें चेक

इस तरीके से डाइट में शामिल कर लिए ये 5 फल तो नसों से बाहर हो जाएगा बैड कोलेस्ट्रॉल, हार्ट भी रहेगा हेल्दी

Ayushman Card: इलाज की राह में रोड़ा, 'आयुष्मान भारत योजना' से किनारा काट रहे निजी अस्पताल, क्या है वजह?

जस्सी जैसा कोई नहीं, लेकिन सिराज किसी से कम भी नहीं, इंग्लैंड के खिलाफ बन गए मैच विनर

Satyapal Malik Networth: जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गये, जानें कितनी नेटवर्थ के थे मालिक

B.Sc से LLB और फिर गवर्नर की कुर्सी तक, जानें सत्यपाल मलिक के पास थीं कौन-कौन सी डिग्रियां?

Elon Musk से सीखें कामयाबी का फॉर्मूला, जानें वो 5 आदतें जिसने बनाया Successful

Bihar SSC CGL Vacancy 2025: BSSC ने 1481 पदों पर निकाली वैकेंसी, 18 अगस्त से भरें फॉर्म

BAN vs NZ: एडम मिल्ने की आंधी में उड़ी बांग्लादेश, तीसरे वनडे में ट्रेंट बोल्ट ने भी दिखाई अपनी रफ्तार

Bangladesh vs New Zealand 3rd ODI: ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है, जहां मेजबान टीम 171 पर ढेर हो गई है.

BAN vs NZ: एडम मिल्ने की आंधी में उड़ी बांग्लादेश, तीसरे वनडे में ट्रेंट बोल्ट ने भी दिखाई अपनी रफ्तार

ban vs nz odi adam milne and trent boult outstanding bowling against bangladesh in 3rd odi 

डीएनए हिंदी: बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में मेहमान टीम का पलड़ा भारी लग रहा है. एडम मिल्ने और ट्रेंट बोल्ट की तूफानी गेंदबाजी की सामने बांग्लादेश की टीम सिर्फ 171 रन पर ढेर हो गई है. मिल्ने ने 6.3 ओवर की गेंदबाजी की औ 34 रन देकर 4 विकेट हासिल किए तो बोल्ड ने 6 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. पहले वनडे में भी बांग्लादेश की बल्लेबाजी लाइनअप कीवी गेंदबाजों के सामने तहस नहस हो गई थी. इस बार पहले बल्लेबाजी का कोई फायदा नहीं मिला और टीम 200 के आंकड़े को भी नहीं छू सकी. इस मैच में सबसे खास रही बोल्ट की फॉर्म में वापसी. इस प्रदर्शन से केन विलियमसन काफी खुश होंगे. 

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्लीन स्वीप करने उतरेगी टीम इंडिया, क्या राजकोट में भी होगी रनों की बारिश?

बांग्लादेश ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इस मुकाबले में लिटन दास भी नहीं खेले. ऐसे में नजमुल शांतो को टीम का कप्तान बनाया गया और उनका फैसला उनके बल्लेबाज सही साबित नहीं कर सके. ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में मैच के दूसरे ही ओवर की पहली गेंद पर एडम मिल्ने ने जाकिर सहन को बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई. अगले ओवर की पहली गेंद पर ट्रेंट बोल्ट ने तंजिद हसन को आउट कर बांग्लादेश को दूसरा झटका दिया. मिल्ने ने इसके बाद मेजबानों को एक और झटका दिया और तौहिद हृदय को भी पवेलियन भेज 35 के स्कोर पर तीन विकेट गिरा दिए. 

शांतो ने खेली कप्तानी पारी

इसके बाद कप्तान नजमुल शांतो और मुश्फिकुर रहीम ने पारी संभाली और टीम को 50 के पार पहुंचाया. दोनों के 50 रन की साझेदारी भी हुई लेकिन इस दौरान कप्तान शांतो ने ज्यादा तेजी से रन बनाए. 100 रन के पहले बांग्लादेश को एक और झटका लगा और इस साझेदारी को लॉकी फर्गुसन ने तोड़ा. फर्गुसन ने रहीम को 18 के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद शांतो ने महमदुल्ला और मेहदी हसन के साथ साझेदारी करते हुए टीम को 150 के पार पहुंचाया. महमदुल्ला 21 और मेहदी हसन 13 रन बनाकर आउट हुए. 

171 पर ढेर हुई बांग्लादेश

शांतो को कोल मैकॉन्ची ने LBW कर पवेलियन की राह दिखाई और इसके बाद आखिरी तीन विकेट 3 रन के भीतर गिर गए और बांग्लादेश 171 पर ऑलआउट हो गई. एडम मिल्ने ने 34 रन देकर 4 विकेट हासिल किए तो बोल्ट और मैकॉन्ची ने 2-2 सफताएं अर्जित कीं. लॉकी फर्गुसन और रचिन रवींद्र को भी एक एक विकेट मिली. इससे पहले भी दूसरे वनडे में बांग्लादेश की टीम 168 रन पर ढेर हो गई थी. उस मैच में ईश सोढी को 6 विकेट मिली थी लेकिन बोल्ट एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए थे. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement