स्पोर्ट्स
IND VS ENG: गिल-क्रॉली के बीच तीसरे टेस्ट में हुई लड़ाई को लेकर सुनील गावस्कर ने कहा है कि ये लड़ाई आईपीएल की वजह से हुई है. आइए जानते है उन्होंने ऐसा क्यों कहा
IND VS ENG: तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स में शनिवार (12 जुलाई) को इंग्लैंड और भारत के बीच खेला जा रहा था. टेस्ट के तीसरे दिन आखिरी पांच मिनट में इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज जैक क्रॉली और भारतीय खिलाड़ियों के बीच हुआ हाई-वोल्टेज ड्रामा काफी चर्चा में है. इस पर दुनिया भर के लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ने इस पूरे मामले पर खुलकर बात की है. उन्होंने इस झगड़े के लिए आईपीएल को जिम्मेदार बताया हैं.
आईपीएल क्यों हैं इस झगड़े का कारण
उन्होंने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से इंग्लैंड के प्रमुख खिलाड़ियों की अनुपस्थिति के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई. लिटिल मास्टर ने कमेंट्री के दौरान कहा कि “ऐसा होने की एक वजह है. वो ये कि इंग्लैंड के ज्यादा खिलाड़ी आईपीएल में नहीं खेल रहे हैं. यह मेरा विचार है. इस इंग्लैंड टीम से, जो रूट नहीं खेले, बेन स्टोक्स नहीं खेले. इनमें से ज्यादातर इंग्लिश खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग में नहीं खेलते. दूसरी टीमों के साथ हुआ यह है कि उनके कई खिलाड़ी आईपीएल में हैं.
लिटिल मास्टर कहते है-
उन्होंने आगे कहा कि "वे भारतीय खिलाड़ियों के साथ घुल-मिल गए हैं, उनके साथ यात्रा की है. उन्होंने चेंजिंग रूम शेयर किया है. आप दूसरे देशों के खिलाड़ियों को टी20 लीग में प्रतिस्पर्धा करते हुए देखते हैं और जब वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के खिलाफ खेलते हैं तो दोनों टीमों के क्रिकेटरों के बीच कोई मुकाबला नहीं होता.”
ये भी पढ़ें-स्पोर्ट्स में इटली का दबदबा, पहले क्रिकेट अब विम्बलडन में रचा इतिहास, यानिक सिनर ने जीता खिताब
आईपीएल से पहले ही शुरू हो गई थी दुश्मनी
“दूसरी ओर, हम भारतीय और इंग्लिश खिलाड़ियों के बीच ऐसा होते नहीं देखते. मैं यही कहता रहा हूं कि आईपीएल से पहले, कुछ खिलाड़ियों के बीच काफी दुश्मनी थी, जो क्रूरता की हद तक पहुंच गई थी. वह तीव्रता अब भी मौजूद है, जैसे आर्चर का यशस्वी को गेंदबाजी करना. भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के बीच काफी टकराव होता है क्योंकि वे आईपीएल में नहीं खेलते.”
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.