स्पोर्ट्स
India vs Australia : भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है.
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर वनडे विश्व कप 2023 का अपना बदला पूरा कर लिया है. इस जीत के साथ ही भारत चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच गई है.
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 264 रन बनाए थे. जिसका पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 48.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. जिसमें विराट कोहली ने 84 रनों की अहम पारी खेली.
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नेथन एलिस और एडम जंपा को 2-2 विकेट मिले. वही कूपर कोनोल और बेन द्वाराहुसि को 1-1 सफलता मिली.
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ ने 73 रन और एलेक्स कैरी के बल्ले से 61 रनों की धमाकेदार पारी देखने को मिली थी. वही भारत के लिए मोहम्मद शमी ने फिर कमाल किया और 10 ओवर में 48 रन देकर 3 विकेट झटके. इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा को 2-2 विकेट मिले. जबकि हार्दिक और अक्षर के खाते में 1-1 सफलता मिली.
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया दिवंगत श्री पद्माकर शिवालकर के सम्मान में काली पट्टी बांध रही है.
In honour of the late Shri Padmakar Shivalkar, Team India is wearing black armbands today.
— BCCI (@BCCI) March 4, 2025
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है. उन्होंने तनवीर सांघा और कूपर कोनोली को मौका दिया है. हालांकि उन्होंने मैथ्यू शॉर्ट और स्पेंसर जॉनसन को बाहर कर दिया है. वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. उन्होंने पिछले मुकाबले वाली ही टीम खिलाई है.
टीम इंडिया- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती.
ऑस्ट्रेलिया- कूपर कोनोली, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स केरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन द्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा और तनवीर सांघा.
Semi-Final 1 Loading ⏳
— BCCI (@BCCI) March 4, 2025
🏟️ Dubai International Cricket Stadium
⏰ 2:30 PM IST
💻 https://t.co/Z3MPyeKtDz
📱 Official BCCI App#TeamIndia | #ChampionsTrophy | #INDvAUS pic.twitter.com/69blN5Lhzy
ऑस्ट्रेलिया- स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैथ्यू शॉर्ट और एडम जम्पा.