स्पोर्ट्स
India vs New Zealand 2nd ODI Live Score: भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला रायपुर में खेला जा रहा है. यहां पढ़ें मैच के पल-पल हा हाल.
डीएनए हिंदी: पहले वनडे (IND vs NZ) में रोमांचक जीत के बाद भारतीय टीम रायपुर (Raipur ODI) में सीरीज जीतने में सफल रही है. दूसरा वनडे भारतीय टीम ने 8 विकेट से जीत लिया है. कप्तान रोहित शर्मा ने 51 रनों की पारी खेली लेकिन वह नाबाद पवेलियन नहीं लौट सके. विराट कोहली एक बार फिर सेंटनर को खेलने में चूके और सस्ते में आउट हो गए. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की पूरी टीम 33.4 ओवर में ही पवेलियन लौट गई थी. 10 विकेट के नुकसान पर जैसे-तैसे मेहमान टीम ने स्कोरबोर्ड पर 108 रन टांगे. इस मुकाबले में मोहम्मद शमी ने गेंद से कहर ढाया और 3 विकेट लेने में सफल रहे. हार्दिक पंड्या ने भी दो विकेट लिए.
न्यूजीलैंड की पूरी टीम: फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपले, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर, मार्क चैपमैन, डग ब्रेसवेल और जैकब डफी.
भारत की पूरी टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, श्रीकर भरत, रजत पाटीदार , शाहबाज अहमद और उमरान मलिक.
FIFTY for @ImRo45 - his 4⃣8⃣th ODI half-century 💪 💪#TeamIndia captain is leading the charge with the bat in the chase. 👏 👏
— BCCI (@BCCI) January 21, 2023
Follow the match ▶️ https://t.co/tdhWDoSwrZ #INDvNZ | @mastercardindia pic.twitter.com/q7F69irCDq
2ND ODI. 7.5: Blair Tickner to Rohit Sharma 4 runs, India 33/0 https://t.co/tdhWDoSwrZ #INDvNZ @mastercardindia
— BCCI (@BCCI) January 21, 2023
मोहम्मद शमी ने 3 विकेट चटकाकर न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी आक्रमण की कमर ही तोड़ दी. हार्दिक पंड्या ने भी 2 विकेट लिए और 2 सफलता वॉशिंगटनर सुंदर को मिली. कुलदीप, शार्दूल ठाकुर और मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट लिए.
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) January 21, 2023
A brilliant bowling performance from #TeamIndia 👏 👏
3⃣ wickets for @MdShami11
2⃣ wickets each for @hardikpandya7 & @Sundarwashi5
1⃣ wicket each for @mdsirajofficial, @imkuldeep18 & @imShard
Scorecard ▶️ https://t.co/tdhWDoSwrZ #INDvNZ | @mastercardindia pic.twitter.com/0NHFrDbIQT