धर्म
Premanand Ji Maharaj: वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज भक्तों के सभी सवालों का जबाव देते है. उन्होंने बताया है कि, महिलाएं शिवलिंग को स्पर्श कर सकती है या नहीं?
Shivling Puja Rules: सावन का महीना चल रहा है सावन में भगवान शिव की पूजा की जाती है और शिवलिंग पर जलाभिषेक किया जाता है. शिवलिंग की पूजा को लेकर लोगों के मन में सवाल होते हैं कि, क्या महिलाएं शिवलिंग को स्पर्श कर सकती है या नहीं? इस बारे में वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज ने जबाव दिया है. उन्होंने बताया है कि, क्या महिलाएं शिवलिंग को स्पर्श कर सकती है या नहीं कर सकती है?
भगवान शिव पुरुष, महिला और किन्नरों के देवता है. ऐसे में उनकी पूजा का अधिकार सभी लोगों को है. नर-नारी और किन्नर सभी भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर सकते हैं. प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि, शिव को नारी-पुरुष में भेद नहीं है. जो सच्चे मन से भक्ति करता है शिव उन्हें अपनाते हैं.
कई लोग सवाल उठाते हैं कि, महिलाओं को शिवलिंग नहीं छूना चाहिए. उन्हें शिवलिंग छूना वर्जित होता है लेकिन ऐसा नहीं है. धार्मिक ग्रंथों का हवाला देते हुए प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि, कोई महिला शिव जी की पूजा करना और जल चढ़ना चाहती है तो वो ऐसा कर सकती है.
प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि, भगवान शिव ने खुद अर्धनारीश्वर का रूप लिया था. ऐसे में ये बात नहीं कह सकते है कि, वह महिलाओं को करीब नहीं आने देते हैं. वह कहते है लोगों को पुराने समय की रूढ़ियों को छोड़कर धर्म को समझने की कोशिश करनी चाहिए. अज्ञानता की वजह से महिलाओं को कई धार्मिक कार्यों से रोका गया है लेकिन आज के युग में सही जानकारी होनी जरूरी है.
Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और ज्योतिष की गणनाओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टी नहीं करता है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.