धर्म
नितिन शर्मा | Jul 04, 2025, 09:07 AM IST
1.शुक्रवार के उपाय
हर कोई अमीर बनना चाहता है. इसके लिए दिन रात मेहनत भी करता है, लेकिन बहुत से लोग बीमारी, अनचाहे खर्च और समस्याओं से घिरने की वजह से कर्ज के बोझ तले दब जाते हैं. अगर आप भी इसी से परेशान हैं तो शुक्रवार के ये उपाय आजमाकर मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त कर सकते हैं.
2.इच्छा पूर्ति के लिए करें ये उपाय
अगर लंबे समय से आप अपनी इच्छा पूर्ति के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं. इसके बाद भी इच्छा पूरी नहीं हो रही है तो शुक्रवार के दिन पीपल के 11 पत्ते लेकर हनुमान मन्दिर जाएं. यहां हनुमान जी के चरणों से सिंदूर लेकर उन पत्तों पर तिलक लगाएं. पत्तों पर तिलक लगाते समय अपनी इच्छा को बार बार दोहराएं. सभी पत्तों पर तिलक लगाकर बजरंगबली को इन्हें अर्पित कर दें. ऐसा करने से जल्द ही आपकी इच्छा पूर्ण हो जाएगी.
3.घर मकान खरीदने की चाह
हर कोई चाहता है कि उनका एक अपना घर हो, लेकिन बहुत से लोगों की यह इच्छा सिर्फ इच्छा ही रह जाती है. खूब मेहनत करने के बाद भी यह पूर्ण नहीं हो पाती. अगर आप भी इसी से जूझ रहे हैं तो शुक्रवार के दिन हनुमान मन्दिर में लाल रंग का चोला अर्पित करें. भगवान से हाथ जोड़कर प्रार्थना करें. जीवन में अपना घर बनाने की इच्छा पूर्ति की कामना करें. इससे जल्द ही आपकी इच्छा पूर्ण हो जाएगी.
4.पेट दर्द से हैं परेशान
अगर आप पेट दर्द या इससे संबंधित किसी रोग से परेशान हैं तो शुक्रवार के दिन सवा किलो गुड़ लेकर अपनी नाभि से स्पर्श करें. इसके बाद इसे मंदिर में दान कर दें. ऐसा करने से जल्द ही आपकी कामना पूर्ण हो जाएगी.
5.भाग्य को जागृत करने के लिए करें ये उपाय
अगर खूब मेहनत के बाद भी हाथ खाली रह जाते हैं तो कहीं न कहीं यह आपके भाग्यदोष को दिखाता है. इसके लिए शुक्रवार के दिन चॉकलेटी रंग की शर्ट या कोई अन्य चीज़ अपने बड़े भाई या बड़े भाई समान किसी व्यक्ति को गिफ्ट करें. साथ ही मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना कर किसी जरूरतमंद की मदद करें. ऐसा करने से भाग्य का साथ मिलेगा.