साइंस
राजा राम | May 31, 2025, 10:02 PM IST
1.जानलेवा स्थिति में पहुंची आदत
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के बरारा गांव की रहने वाली 14 साल की लड़की का मामला डॉक्टरों के लिए चौंकाने वाला साबित हुआ. जयपुर के सवाई मान सिंह (एसएमएस) अस्पताल में डॉक्टरों ने इस बच्ची के पेट से दुनिया की सबसे लंबी बालों की गांठ (ट्राइकोबेजोअर) निकाली. यह सिर्फ एक दुर्लभ ऑपरेशन नहीं था, बल्कि उस बच्ची की जान बचाने वाली सर्जरी थी, जो मानसिक रूप से एक असामान्य आदत का शिकार थी.
2.मानसिक बीमारी ने बढ़ाई मुश्किलें
यह लड़की 'पिका' नामक मानसिक स्थिति से पीड़ित थी, जिसमें व्यक्ति मिट्टी, लकड़ी, चाक, धागा जैसे गैर-खाद्य पदार्थों को खाने लगता है. यह आदत उसने अपने आस-पास के लोगों को देखकर विकसित की. समय के साथ बाल निगलने की आदत ने उसके पेट में बालों की एक बड़ी गांठ बना दी, जो उसकी सेहत के लिए खतरनाक साबित होने लगी.
3.लंबे समय से पेट दर्द और उल्टी की शिकायत
पिछले एक महीने से लड़की को लगातार पेट दर्द, उल्टी और खाने में दिक्कत हो रही थी। परिजनों ने कई जगह इलाज कराया लेकिन आराम नहीं मिला. आखिरकार उसे जयपुर के एसएमएस अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने गहराई से जांच की. स्कैन में सामने आया कि लड़की के पेट में एक बहुत बड़ा अजीब द्रव्यमान है, जो छोटी आंत तक फैला हुआ है.
4.दो घंटे चली सर्जरी
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने तुरंत ऑपरेशन का फैसला किया. गैस्ट्रोटॉमी प्रक्रिया के जरिए करीब दो घंटे तक चली इस सर्जरी में एक ही टुकड़े में बालों की इस विशाल गांठ को सफलतापूर्वक निकाला गया. यह गांठ सिर्फ पेट में नहीं थी, बल्कि आंतों तक पहुंच चुकी थी, जिससे सर्जरी को और भी कठिन बना दिया.
5.डॉक्टरों की टीम ने दिखाया कौशल
इस जटिल ऑपरेशन का नेतृत्व डॉ. जीवन कांकरिया ने किया. उनकी टीम में डॉ. राजेंद्र बुगालिया, डॉ. देवेंद्र सैनी, डॉ. अमित और डॉ. सुनील चौहान शामिल थे. एनेस्थीसिया टीम और सहयोगी स्टाफ शायर व जुगन ने भी इसमें अहम भूमिका निभाई. यह मेडिकल इतिहास में एक अनोखा केस बन गया है.
6.सर्जरी के बाद अब लड़की स्वस्थ
ऑपरेशन के बाद लड़की की हालत अब स्थिर है और वह तेजी से ठीक हो रही है. डॉक्टरों ने बताया कि अब वह सामान्य भोजन कर पा रही है और आगे मानसिक सलाह भी दिया जाएगा ताकि वह दोबारा ऐसी स्थिति में न पहुंचे. यह केस आने वाले समय में मेडिकल छात्रों और विशेषज्ञों के लिए अध्ययन का विषय बन सकता है.