Twitter
Advertisement

CBSE Class 10 Supplementary Result 2025: सीबीएसई ने जारी किया 10वीं का सप्लीमेंट्री रिजल्ट, 48.68% स्टूडेंट्स हुए पास

Mohammed Siraj का क्या है डाइट प्लान और कैसे रखते हैं फिट? इंग्लैंड दौरे पर फेंक दी 1000 से ज्यादा गेंदें

UPTAC Counselling 2025: यूपीटेक राउंड 2 सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी, uptac.admissions.nic.in पर ऐसे करें चेक

इस तरीके से डाइट में शामिल कर लिए ये 5 फल तो नसों से बाहर हो जाएगा बैड कोलेस्ट्रॉल, हार्ट भी रहेगा हेल्दी

Ayushman Card: इलाज की राह में रोड़ा, 'आयुष्मान भारत योजना' से किनारा काट रहे निजी अस्पताल, क्या है वजह?

जस्सी जैसा कोई नहीं, लेकिन सिराज किसी से कम भी नहीं, इंग्लैंड के खिलाफ बन गए मैच विनर

Satyapal Malik Networth: जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गये, जानें कितनी नेटवर्थ के थे मालिक

B.Sc से LLB और फिर गवर्नर की कुर्सी तक, जानें सत्यपाल मलिक के पास थीं कौन-कौन सी डिग्रियां?

Elon Musk से सीखें कामयाबी का फॉर्मूला, जानें वो 5 आदतें जिसने बनाया Successful

Bihar SSC CGL Vacancy 2025: BSSC ने 1481 पदों पर निकाली वैकेंसी, 18 अगस्त से भरें फॉर्म

कौन हैं Bryan Johnson? जिन्होंने किया उम्र को 'रिवर्स'! अब शुरू कर रहे हैं नया धर्म 'Don't Die'

Anti Aging Initiative: ब्रायन जॉनसन ने अपने 'X' हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने नए धर्म 'Don't Die' का जिक्र किया है... आइए जानें कौन हैं Bryan Johnson और Don't Die का क्या है मतलब?

Latest News
कौन हैं Bryan Johnson? जिन्होंने किया उम्र को 'रिवर्स'! अब शुरू कर रहे हैं नया धर्म 'Don't Die'

Bryan Johnson 

हमेशा जवान बने रहना भला कौन नहीं चाहता है, ऐसे ही एक शख्स हैं ब्रायन जॉनसन (Bryan Johnson), जिन्होंने हमेशा जवान बने रहने की जिद  (Anti Aging Initiative) ठान रखी है. ब्रायन जॉनसन का दावा है कि उन्होंने अपनी उम्र को रिवर्स कर लिया है और वह 47 साल की उम्र में भी जवान दिखते हैं. बता दें कि हमेशा जवान बने रहने वाले अपने अमरता के प्रयासों के लिए जाने जाने वाले ब्रायन जॉनसन अब एक नए धर्म की शुरूआत कर रहे हैं, जिसे Don't Die नाम दिया गया है. 

उन्होंने कहा कि 'डोंट डाई' (Don't Die Religion) इतिहास की सबसे तेजी से बढ़ने वाली विचारधारा बनेगी. इसको लेकर ब्रायन जॉनसन ने अपने 'X' हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसके बाद से लोगों के बीच इसको (Anti Aging Initiative) लेकर बहस छिड़ गई है...  

 

कौन हैं Bryan Johnson? 
बता दें कि 47 साल के अरबपति ब्रायन जॉनसन खुद को जवान बनाए रखने की जिद के चलते सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चा में रहते हैं. दावा है कि हर साल करीब 16 करोड़ रुपये सिर्फ इस मकसद के लिए खर्च करते हैं. ब्रायन ने अपनी उम्र को कम कर अमर होने का प्लान बनाया है. इसके लिए ब्रायन रोज सुबह सूरज उगने से पहले उठते हैं और जरूरी न्यूट्रिएंट्स लेने के लिए हर रोज कुछ दवाएं खाते हैं. इसके अलावा कम से कम स्ट्रेस लेने की कोशिश करते हैं और सोते वक्त अपने चेहरे के पास एक लेज़र शील्ड रखते हैं, ताकि चेहरे पर झुर्रियां न पड़ने पाएं. 

यह भी पढ़ें: स्किन को ग्लोइंग, फ्रेश और जवां बनाए रखता है कोलेजन, डाइट में शामिल करें ये फूड्स

इतना ही नहीं, वह एक दिन में 1,977 कैलोरी खाते हैं और प्रति माह 70 पाउंड सब्जियां खाने का लक्ष्य रखते हैं, नाश्ते में वह ब्रॉकोली, फूलगोभी, काली दाल, मशरूम, लहसुन और अदरक का मिश्रण लेते हैं, लंच में नट्स और जामुन के साथ अखरोट का हलवा खाते हैं. इसके लिए ब्रायन जॉनसन ने अपने बेटे का खून अपने शरीर में ट्रांसफर भी करवाया था, अपने चेहरे में फैट इंजेक्ट करवा कर 'प्रोजेक्ट बेबी फेस' की शुरुआत भी की थी.

'Don't Die' की शुरुआत
ब्रायन जॉनसन की अमरता की खोज की चर्चा अब सोशल मीडिया पर खूब होती है, ब्रायन ने इस कड़ी में 'Don't Die' नाम का एक नया धर्म शुरू किया है, इसके बारे में उनका कहना है कि इसी से हम "मृत्यु का समाधान" कर सकते हैं और मानव जाति को "बचा" सकते हैं. हाल ही में इसके लिए उन्होंने एक ऐप "डोन्ट डाई" के लॉन्च की घोषणा भी की थी. 

हाल ही में नेटफ्लिक्स पर ब्रायन जॉनसन के मौत को दूर रखने के जुनून पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री भी आई है, जिसका नाम है डोंट डाई: द मैन हू वॉन्ट्स टू लिव फॉरएवर है. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement